VIDEO: निकोलस पूरन के छक्के से फटा फैन का सिर, लहूलुहान होकर पहुंचा हॉस्पिटल, लगे 8 टांके

Man Injured Due To Nicholas Pooran Short: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में एक क्रिकेट प्रेमी निकोलस पूरन के छक्के से बुरी तरह चोटिल हो गया. जिसका वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूरन के छक्के से क्रिकेट प्रेमी हुआ चोटिल

Man Injured Due To Nicholas Pooran Short: आईपीएल 2025 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला बीते शनिवार (12 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां पूरन का बल्ला जमकर गरजा. यहां उन्होंने सात बार गेंद को 'दर्शक दीर्घा' में छक्के लिए भेजा. जहां एक गेंद पर एक फैन बुरी तरह से चोटिल हो गया. उसकी चोट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर पर गेंद लगने की वजह से उसे अस्पताल जाना पड़ा. इस दौरान उसे इलाज की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. जहां उसके सिर में कुल आठ टांके लगाए गए.

हालांकि, सर फट जाने के बावजूद क्रिकेट प्रेमी का जोश कम नहीं हुआ. इलाज लेने के बाद वह दोबारा मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच गया. @gaurav5pandey नाम के एक फैन ने चोटिल शख्स का वीडियो साझा करते हुए बताया है, 'लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पूरन ने ऐसा छक्का मारा जो गेंद सीधे दर्शक के सिर पर जाकर लगी और बंदा घायल हो गया. उसका सिर पूरा फूट गया और लहूलुहान हो गया, लेकिन बंदा दोबारा मैच देखने से बाज नहीं आया...'

Advertisement

पूरन के आतिशी पारी से लखनऊ को मिली जीत 

बात करें मैच के बारे में तो निकोलस पूरन के आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत लखनऊ की टीम यह मुकाबला छह विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही. भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

Advertisement

मैच के दौरान निकोलस पूरन ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 34 गेंदों का सामना किया. इस बीच 179.41 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और सात बेहतरीन छक्के निकले. उनके अलावा एडन मार्क्रम ने पारी का आगाज करते हुए 31 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: बाबर आजम को आउट करने के बाद मोहम्मद आमिर ने अतरंगी अंदाज में मनाया जश्न

Featured Video Of The Day
Terror फैलाने वाले Pakistan के दोस्त Turkey और Azerbaijan का भारत में विरोध | Ind Pak Conflict
Topics mentioned in this article