9.5 ओवर (2 रन) चिप किया कवर्स की दिशा में इस गेंद को जहाँ से नो मेंस लैंड में गिरी गेंद, दो रन मिल गए|
9.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद को पुल किया लेग साइड पर जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
9.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.2 ओवर (1 रन) खराब गेंद लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए बल्लेबाज़| लेग साइड पर पुल शॉट लगाया, एक ही रन मिल पाया|
9.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
8.6 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
8.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
8.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
8.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
7.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
रिची बेरिंगटन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
7.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट टिम साउदी बोल्ड ईश सोढ़ी| 22 रन पर मुन्से लौटे पवेलियन| सोढ़ी के खाते में चली गई विकेट| लगातार बड़े शॉट के लिए जा रहे थे लेकिन इस बार बल्ले पर काफी नीचे लग गई गेंद इस वजह से फील्डर के हाथों में चली गई| एक अच्छा लो कैच लॉन्ग ओं बाउंड्री पर पकड़ा गया| फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ मारने चले गए थे लेकिन एलिवेशन नहीं मिल पाया इस बार और विकेट दे बैठे| 66/2 स्कॉटलैंड|
7.5 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
7.4 ओवर (6 रन) छक्का! बैक टू बैक सिक्स!!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| लगातार स्लॉग करते हुए सोढ़ी ओ अपना शिकार बनाए हुए हैं बल्लेबाज़|
7.3 ओवर (6 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! छक्का मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए, खुलकर खेलने का प्रयास और इस शॉर्ट में वो आत्मविश्वास भी झलका|
7.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
7.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद, मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|
6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
6.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
6.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| फुल लेंथ की गेंद को स्वीप करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से रन नहीं मिला|
6.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल लिया|
6.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को गाइड करते हुए सिंगल लिया|
6.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
5.6 ओवर (0 रन) ओह बाल बाल बचे गेंद बाज़ यहाँ पर वरना ये भी चौका ही था| बड़े शॉट के लिए गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद| कोई रन नहीं| काफी महंगा ओवर हुआ समाप्त|
5.5 ओवर (4 रन) एक और चौका! पांच गेंदों पर पांच!!! ये कमाल की बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है| पहला ओवर मेडेन आया तो दूसरे पर लगातार बाउंड्री बरसती हुई| ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|
5.4 ओवर (4 रन) चार चौका लगातार!! टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से निकल गई गेंद और बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
5.3 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका! कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए क्रॉस यहाँ पर| ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|
5.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बार पुल शॉट लगाया गया| फिर से गैप मिला और एक बड़ी बाउंड्री बल्लेबाज़ के खाते में गई|
5.1 ओवर (4 रन) चौका! छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|
9.6 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव लेकिन सीधा फील्डर की तरफ, कोई रन नहीं| 76/2 स्कॉटलैंड| कोई रन नहीं|