न्यूज़ीलैंड बनाम स्कॉटलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम स्कॉटलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

माइकल लीस्क बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

14.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! स्कॉटलैंड को लगा चौथा झटका| कैलम मैकलॉड 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी दूसरी विकेट| यॉर्कर लाइन की गेंद को ऑफ स्टंप्स के बाहर जाकर स्कूप शॉट फाइन लेग की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद तेज़ी से साथ आई और बल्लेबाज़ को बीट करती हुई सीधे स्टंप्स को जा लगी| 102/4 स्कॉटलैंड|

14.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिल सका|

14.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

14.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले के स्टीकर के पास लगाकर गेंद गेंदबाज़ ने दाँए ओर से गई मिड ऑन की ओर, रन का मौका नहीं मिल सका| अच्छा प्रयास गेंदबाज़ द्वारा कैच पकड़ने का यहाँ पर किया गया|

13.6 ओवर (6 रन) छक्का! इसी के साथ स्कॉटलैंड के 100 रन पूरे हुए| अब 36 गेंदों पर 73 रनों की दरकार| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप कर दिया और स्क्वायर लेग बाउंड्री से एक बड़ा सिक्स हासिल किया| 100/3 स्कॉटलैंड|

13.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

13.4 ओवर (2 रन) छोटी गेंद को पुल किया लेग साइड पर जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|

13.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

13.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेलते हुए रन पूरा किया|

13.1 ओवर (2 रन) शॉट लगाया बल्लेबाज़ ने और फिसल गए| स्क्वायार्व लेग पर गई गेंद जहाँ फील्डर ने स्लाइड करते हुए गेंद को रोका और वो भी वहां फिसल गए लेकिन खुशकिस्मत रहे कि बाउंड्री नहीं फिसली|

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

12.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को अपर कट शॉट खेला, थर्ड मैन फील्डर की ओर एक टप्पा खाकर गई गेंद, एक रन मिला|

12.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

12.1 ओवर (1 रन) बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद को लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

11.6 ओवर (0 रन) लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

11.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन मिला|

11.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

11.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में खेला, एक रन हासिल हुआ|

11.2 ओवर (1 रन) स्वीप किया इस गेंद को फाइन लेग की ओर जहाँ से सिंगल मिला|

11.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|

कैलम मैकलॉड अगले बल्लेबाज़...

10.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! स्कॉटलैंड को लगा तीसरा झटका!!! टिम साउदी के हाथ लेगी पहली विकेट| मैथ्यू क्रॉस 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर तेज़ी के साथ अंदर की ओर गई जिसके बल्लेबाज़ फ्लिक शॉट खेलने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ और गेंद सीधे मिडिल स्टंप्स को जा लगी| काफी निराश यहाँ पर बल्लेबाज़ दिखाई दिए अपने इस शॉट से यहाँ पर| 76/3 स्कॉटलैंड|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

10.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Board Results: 12th Class Topper Anushka Rana ने बताई अपनी सफलता की कहानी