न्यूज़ीलैंड बनाम नामीबिया लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और नामीबिया के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम नामीबिया लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका|

14.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!!

14.3 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू आउट!!! चौथा झटका यहाँ पर नामीबिया टीम को लगता हुआ| टिम साउदी के हाथ लगी पहली विकेट| डेविड वीजे 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बैकफुट से फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपीन, अम्पायर ने समय लेकर उसे आउट करार दिया| वीजे ने अपने साथी खिलाड़ी से बात करने के बाद रिव्यु ना लेने का फ़ैसला किया| 86/4 नामीबिया|

14.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.5 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

13.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

13.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आया|

13.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! हवाई यात्रा पर गई गेंद!!! ना लगा वीज़ा, ना लगा पासपोर्ट| फ्री फण्ड में गेंद का सफ़र शुरू| बल्लेबाज़ की बल्ले बल्ले!!! आगे डाली गई गेंद को बड़े प्यार से सहला दिया| टाइमिंग इतनी बेहतरीन कि गेंद लॉन्ग ड्राइव पर निकल गई|

13.1 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

12.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

12.4 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

12.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

12.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| सामने की तरफ खेला और रन हासिल किया, 48 गेंद 96 रनों की दरकार|

11.5 ओवर (2 रन) कट किया इस गेंद को कवर्स की तरफ जहाँ से दो रन हासिल हुए|

11.4 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां पर तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

11.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

11.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

11.2 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

गेंदबाज़ी करते हुए खुद की ही गेंद पर फील्डिंग करने के दौरान ईश सोढ़ी के सर पर लगी गेंद, फिजियो इसी बीच मैदान पर आते हुए...

11.1 ओवर (0 रन) ओह!!! ये गेंद सीधा जाकर सोढ़ी को माथे पर लग गई| चोटिल दिखे, मैदान पर फिज्यो आते हुए| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ मारा था| उम्मीद करते हैं इश ठीक हों वहां पर| वैसे खुद ही उठकर खड़े तो हुए हैं|

10.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

10.3 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स के ऊपर से मारने गए| टर्न होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

10.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

10.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पास होने पर इस सांसद ने क्यों किया PM का धन्यवाद? | NDTV India