न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

कीवी गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को बांधते हुए आखिरी 10 ओवर में 79 रन ही लुटाये और भारत को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया| इस दौरान केन विलियमसन ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें हेमिश बेनेट (10-1-64-4) सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे| उनके अलावा नीषम और जेमिसन को 1-1 विकेट मिली| जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम जो कि काफी किफायती साबित हुए थे उनसे महज़ 3 ओवर ही कराये गए| बहरहाल, देखा जाए तो ये टोटल कीवी फॉर्म को नज़र में रखते हुए ज्यादा टफ नहीं होगा| लेकिन भारतीय गेंदबाज़ खासकर जसप्रीत बुम्राह किस अंदाज़ में गेंदबाज़ी करते हैं उसपर काफी कुछ निर्भर करेगा| जल्द ही लौटेंगे दूसरी पारी के साथ, बने रहिये|

के एल राहुल (112) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत भारत 296 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में कामयाब हो पाया| महज़ 62 रन पर अपने तीन बड़े विकेट जिसमें विराट कोहली (9) भी शामिल थे, गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर (62) के साथ मिलकर के एल राहुल ने पारी को संभाला| अय्यर ने इस बीच समझबूझ वाली पारी खेली लेकिन एक बार फिर से अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर सके और अपना विकेट गंवा बैठे| दूसरे छोर से राहुल नहीं थमे और एक के बाद एक स्कोरिंग शॉट लगाते रहे ताकि रन रेट बना रहे| इसके ठीक बाद राहुल ने मनीष पांडे (42) के साथ एक और शतकीय साझेदारी निभाई जिसने टीम इंडिया को एक मज़बूत स्थिति में लाया| हालाँकि अंत में कीवी गेंदबाजों द्वारा शानदार डेथ गेंदबाज़ी हुई जिसके कारण भारत 300 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया|

49.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई भारतीय पारी की समाप्ति| बोर्ड पर टीम इंडिया ने लगाए 296 रन| लो फुल टॉस गेंद को सैनी ने मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा और चार रन हासिल कर लिए| एक अच्छा ओवर कह सकते हैं टीम इंडिया के लिए|

49.5 ओवर (1 रन) सीधा पॉइंट की दिशा में गेंद को गाइड किया| रन के लिए भागे और औइर तेज़ी से पूरा भी कर लिया|

49.5 ओवर (0 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ की पहुँच से काफी दूर| वाइड मिल गया|

49.4 ओवर (4 रन) चौका!! रैम शॉट!! चतुराई से जडेजा न फाइन लेग फील्डर के ऊपर से गेंद को दे मारा और चौका हासिल कर लिया| भारत को इस बाउंड्री की काफी दरकार थी|

49.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट लगाने का प्रयास लेकिन बीट हुए जड्डू|

49.2 ओवर (0 रन) डायरेक्ट हिट कीपर द्वारा!! लेकिन जडेजा फिर से क्विक!! तेज़ी के साथ क्रीज़ में घुस गए| ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को कट करने गए थे सैनी और बीट हुई| कीपर की ओर गई गेंद तबतक जडेजा रन भाग खड़े हुए|

49.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर जडेजा के लिए फुल लेंथ की गेंद| गाइड किया थिर मैन की तरफ एक रन के लिए|

48.6 ओवर (0 रन) पिछले मैच में बल्ले से रन लगाने वाले सैनी यहाँ पर नाकाम दिख रहे हैं| लगातार बाहर की छोटी गेंदों पर बल्ला चला रहे लेकिन बीट हो रहे| 49 के बाद 284/7 भारत|

48.5 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को कट करने गए बल्लेबाज़ और बीट हुए|

48.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़|

48.3 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, गुड लेंथ गेंद जो पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई| हीव करने गए क्रीज़ से ही| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद|

नवदीप सैनी अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये...

48.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और झटका भारत को लगता हुआ| हाई फुल टॉस भी देखा गया लेकिन रिपले में देखने पर पता चला कि गेंद डिप कर रही थी| बल्लेबाज़ को वापिस जाना होगा| फुल टस गेंद को स्लॉग तो किया लेकिन हवा में खिला बैठे| डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर कॉलिन ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 280/7 भारत|

कैच पकड़ा गया है वहां पर लेकिन अम्पायर हाई फुल टॉस के लिए थर्ड अम्पायर के पास गए हैं..

48.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को स्लॉग करने गए लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़|

47.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ खेला गया शॉट और आसानी से सिंगल मिल गया| 280/6 भारत|

47.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

47.4 ओवर (1 रन) यॉर्कर गेंद!! ब्लॉक किया, अंदरूनी किनारा लेकर क्रीज़ में ही रही गेंद| इस बीच बल्लेबाजों ने रन भाग लिया|

47.3 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट केन विलियम्सन द्वारा मिड ऑन से लेकिन जडेजा कांफिदेत दिख रहे वहां पर| अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की मदद ली लेकिन रिपेल में देखे जाने पर बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ पाए गए| मिड ऑफ़ पर शॉट खेलते हुए जडेजा रन के लिए भाग खड़े हुए थे|

47.3 ओवर (0 रन) एक और वाइड!! इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे थे गेंद|

47.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला एक रन के लिए|

47.1 ओवर (4 रन) चौका!! ठाकुर के बल्ले से आई वेलकम बाउंड्री!! भारत की नज्क्सार 300 के स्कोर पर| छोटी गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल कर दिया और गैप से चौका हासिल किया|

47.1 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, दिशाहीन गेंदबाज़ी द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर|

46.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई बेनेट के एक बेहतरीन और कामयाब ओवर की समाप्ति| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

46.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दो गेंदों में दो विकेट, क्या कमाल का ओवर है ये बेनेट के लिए| दो सेट बल्लेबाजों को एक अहम मौके पर पवेलियन चलता कर दिया| इस बार लॉन्ग ऑन पर सैंटनर ने पकड़ा कैच| हैट्रिक पर बेनेट| धीमी गति से ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हीव कर दिया था| टाइमिंग शानदार नहीं थी जबकि गेंद बीच बल्ले पर ज़रूर लगी थी| हवा में गई और मिचेल ने कोई ग़लती न करते हुए एक आसान सा कैच लपका| भारत अपनी लय गंवाता हुआ|

46.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! इस बार ग़लती नहीं की जेमिसन ने और अपने द्वारा छोड़े गए कैच का शानदार तरीके से भुगतान भी किया| आगे की ओर डाईव लगाते हुए एक शानदार कैच लपका| राहुल की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से मारने गए राहुल लेकिन एलिवेशन नहीं हासिल कर पाए| हवा में गई गेंद लॉन्ग ऑफ़ पर और इस बार काइल ने कोई ग़लती नहीं की| 269/5 भारत|

46.3 ओवर (6 रन) कैच ड्राप!! जेमिसन द्वारा राहुल को दिया गया जीवनदान| साथ में तोहफे के रूप में छक्का भी दे बैठे| 106 रनों पर राहुल को मिला जीवनदान| आगे डाली गई गेंद को अप पर ड्राइव कर दिया था| फील्डर सीमा रेखा पर तैनात थे लेकिन गेंद उनके हाथों से निकलकर सीमा रेखा के पर निकल गई छह रनों के लिए| इस समय ये कैच छोड़ना काफी महंगा पड़ सकता है टीम को|

46.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन सफल नहीं हुए| सिंगल से ही काम चलाया|

46.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में बड़ा शॉट खेला लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आया| एक ही रन मिलेगा| दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई|

45.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल मिड ऑन की दिशा से आता हुआ| आगे डाली गई गेंद को बड़े आराम से सिंगल के लिए खेला| बाउंड्री अभी भी नहीं आती हुई| 262/4 भारत|

45.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेलते हुए रन भाग लिया|

45.4 ओवर (2 रन) थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला| गैप से दो रन हासिल किये|

45.3 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप का प्रयास| सफल तो नहीं हुए बल्लेबाज़ लेकिन शॉट थर्ड मैन की ओर गई गेंद| एक रन मिल गया|

45.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल| स्वीपर कवर की ओर गेंद को खेला| एक ही रन मिल पाया|

45.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को पुश करते हुए रन भाग लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Balochistan को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने की मांग हुई तेज़ | NDTV Explainer | Pakistan