भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच हैग्ली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बढ़िया ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 180/7 भारत|

39.5 ओवर (0 रन) एक बढ़िया लीव बल्लेबाज़ सुंदर द्वारा| बाहर की तरफ जाती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|

39.4 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! सुंदर का अतिसुंदर शॉट!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

39.3 ओवर (3 रन) तीन रनों के साथ चहल ने खोला अपना खाता| शानदार बैकफुट पंच शॉट| क्रीज़ का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की ओर पंच किया| तेज़ी से तीन रन पूरे किये|

39.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

39.1 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! कवर्स की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

38.6 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| स्ट्राइक अब सुंदर के पास रहेगी|

38.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! चहल चारो खाने चित हो गए| कीपर के पास गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

38.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|

38.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

38.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

38.1 ओवर (0 रन) इस बार बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया कीपर की तरफ|

37.6 ओवर (0 रन) कैच की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने भी रिव्यु लेने का नहीं सोचा क्योंकि वो जानते थे कि ये गेंद पैड्स से लगकर कीपर के दस्तानों में गई थी| लेग स्टम्प लाइन की गेंद पर फ्लिक करने गए थे| कीपर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए गेंद को लपका था जिसके बाद अपील हुई थी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

37.5 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल सुंदर के खाते में जाता हुआ| पॉइंट की दिशा में खेला और रन भाग लिया|

37.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

37.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

37.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

37.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

36.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 170/7 भारत|

36.5 ओवर (0 रन) इस बार भी आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

36.4 ओवर (0 रन) चहल ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

युजवेंद्र चहल नए बल्लेबाज़..

36.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट टिम साउदी बोल्ड डैरेल मिचेल| 12 रन बनाकर चाहर भी लौट गए पवेलियन| पिछली गेंद पर सिक्स खाने के बाद डैरेल की बढ़िया वापसी| दूसरी विकेट उनके खाते में गई| इस गेंद पर भी बड़े शॉट के लिए गए थे दीपक लेकिन उछाल को ठीक तरह से परख नहीं पाए| पुल लगाने गए थे लेकिन बल्ले के उपरी भाग को लगकर लेग साइड पर हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर ने नीचे आते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया| 170/7 भारत|

36.2 ओवर (6 रन) छक्कों में डील करते हुए दिख रहे हैं चाहर| उनके खाते का दूसरा| भारत के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन्स आते हुए| लेंथ गेंद पर पुल शॉट लगाया मिड विकेट की तरफ और छह रन्स बटोर लिए|

36.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

35.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर| 164/6 भारत|

35.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई छोटी गेंद जिसे लेफ्ट कर दिया गया कीपर के लिए|

35.4 ओवर (4 रन) एक और चौका भारतीय टीम के खाते में जाता हुआ! ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| गैप मिला और बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

35.3 ओवर (4 रन) लेग बाई के रूप में आई बाउंड्री!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| पैड्स को लगते हुए गैप में गई गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|

35.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| सुंदर पर अब काफी कुछ निर्भर करने वाला है| क्या भारत पूरे 50 ओवर खेल पायेगा?

35.1 ओवर (0 रन) शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये| कोई रन नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP और उसके नेताओं पर 5 Case दर्ज | Schools Bomb Threat पर भी BJP vs AAP