न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच हैग्ली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ| 30 के बाद 135/5 भारत|

29.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया कीपर की तरफ|

29.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

29.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

29.2 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

29.1 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

28.6 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंद!! एक बढ़िया एंगल से बल्लेबाज़ को बीट करते हुए कीपर के दस्तानों में गई| सुंदर को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| इसी के साथ मिल्ने के एक शानदार स्पेल की हुई समाप्ति|

28.5 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! मिड विकेट की तरफ उसे फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

28.4 ओवर (1 रन) इस बार तेज़ गति से शरीर पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर संदर ने खेला और एक रन बटोर लिया|

28.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

28.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, हूडा ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

28.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

27.6 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

27.5 ओवर (0 रन) छोटी गेंद!! सुंदर ने इसे देखा और जाने दिया कीपर की तरफ| कोई रन नहीं मिल पायेगा|

27.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

27.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

27.2 ओवर (4 रन) खूबसूरत फ्लिक शॉट!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| एक अच्छा संतुलन सुंदर द्वारा इस शॉट में दिखा है हमें| वो एक बड़ी पारी टीम के लिए खेल सकते हैं|

27.1 ओवर (1 रन) छोटी गेंद!! हूडा ने ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए उसे फाइन लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|

26.6 ओवर (0 रन) स्लोवर बाउंसर!! बल्लेबाज़ ने उसपर डक किया और जाने दिया कीपर की तरफ| अच्छी सोच गेंदबाज़ द्वारा, कोई रन नहीं हुआ| 126/5 भारत|

26.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|

26.4 ओवर (2 रन) शरीर पर डाली गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

26.3 ओवर (2 रन) दुग्गी, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|

26.2 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

26.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| साइडवेज़ मूवमेंट भी देखने को मिली यहाँ पर|

25.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

25.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

25.4 ओवर (0 रन) आउटसाइड ऑफ़ थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया कीपर की तरफ|

वॉशिंगटन सुंदर होंगे नए बल्लेबाज़...

25.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट डेवोन कॉनवे बोल्ड लॉकी फर्ग्यूसन| एक और शानदार कैच कीवी फील्डर द्वारा देखने को मिला| 49 रनों पर अय्यर की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| अपने अर्धशतक से चूक गए और खुद से और इस शॉट से काफी निराश भी दिखे| कीवी टीम अब पूरी तरह से गेम पर हावी हो गई है| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर ऊपर डाली गई थी गेंद| चिप कर बैठे उसे| बॉटम हैण्ड का इस्तेमाल कर लिया इस वजह से हवा में गई गेंद कवर्स की तरफ जहाँ से फील्डर ने आगे की तरफ भागते हुए फुल लेंथ डाईव लगाई और कैच को पूरा किया| 121/5 भारत, अब टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई है|

25.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद| डिफेंड करने गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग साइड पर गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|

25.1 ओवर (0 रन) अय्यर ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: हमारा उद्देश्य एक समावेशी समाज बनाना है: Unsoo Kim, CEO, Hyundai Motor India Limited