भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

मैच अपडेट - (11:07 भारतीय समयनुसार) - अरे यार!! कुछ देर पहले ही ताज़ा ख़बर आई थी कि मुकाबला अबसे 10 मिनट में शुरू किया जाएगा और 29-29 ओवरों का मैच खेला जाएगा| लेकिन जैसी ही हम इस बेहतर खबर को आपतक लेकर आ रहे थे कि बारिश ने एक बार फिर से आकर सभी को निराश कर दिया है|

मैच अपडेट - (10:49 भारतीय समयनुसार) - बारिश रुक गई है और अम्पायर्स कुछ देर में निरीक्षण करने आ सकते हैं|

मैच अपडेट - (10:15 भारतीय समयनुसार) - ओहो!! एक बार फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई है और कवर्स को मैदान में लाया जा रहा है| जैसे ही लगा कि अब ज़्यादा समय नहीं रहा है मैच शुरू होने में वैसे ही बारिश ने फिर से आकर बाधा डाल दी है| अम्पायर्स द्वारा यहाँ पर एक निरीक्षण होना था लेकिन बारिश के कारण अब इसमे देरी होगी|

मैच अपडेट - (9:54 भारतीय समयनुसार) - क्रिकेट समर्थकों के लिए आ रही हैमिल्टन के मैदान से एक बेहतर खबर!!! बारिश रुक गई है और ग्राउंड स्टाफ़ अपना काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं| ऐसा बताया जा रहा है कि अगर बारिश फिर से नहीं आती है तो ग्राउंड स्टाफ़ को मैदान पर खेल शुरू करने के लिए 35-40 मिनट लग सकते हैं| अब हम बस उम्मीद करते है कि बारिश मैदान से दूर ही रहे और हमें मुकाबला फिर से शुरू होता हुआ दिखाई दे| आगे की बेहतर जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ|

मैच अपडेट - (9:48 भारतीय समयनुसार) - ताज़ा ख़बर के अनुसार बारिश तागातर हो रही है और अब तो आउट फील्ड पर भी बारिश का पानी देखने को मिल रहा है| ऐसे तो हमारे पास अभी काफी टाइम है लेकिन अगर बारिश ऐसा ही होती रही तो हम काफी ओवर गंवा देंगे|  

मैच अपडेट - (9:15 भारतीय समयनुसार) - बारिश, बारिश और बारिश!!! अभी तक फ़िलहाल हमें यही देखने को मिल रहा है| लगता है इंद्र भगवान ने आज ठान लिया है कि बारिश ही होगी हैमिल्टन के मैदान पर| मिल रही ताज़ा ख़बर के अनुसार हमने ओवर गंवाने शुरू कर दिए हैं और बारिश के रुकने की आगे भी कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है| 

मैच अपडेट - (8:31 भारतीय समयनुसार) - बारिश अभी भी हो रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है| जैसा कि हमें पता लगा है कि बारिश की संभावना आगे भी ज़्यादा है| हम यहाँ पर बस इंतज़ार ही कर सकते है| आगे की ताज़ा जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ|

मैच अपडेट - (7:40 भारतीय समयनुसार) - बारिश अभी भी हो रही है और अब तो काफी बड़े कवर्स से मैदान को ढका जा रहा है| हम बस प्रार्थना कर सकते हैं कि बारिश जल्द से जल्द रुक जाए और हमें मुकाबला फिर से शुरू होता हुआ दिखाई दे| आगे की ताज़ा जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ|

ओह!!! इसी बीच बारिश ने आकर मुकाबले को रोक दिया है| ग्राउंड स्टाफ़ पिच को कवर्स से ढकते हुए...

4.5 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद अतिरिक्त उछाल और तेज़ गति के साथ पैड्स पर लगती हुई फाइन लेग की ओर गई| गेंदबाज़ ने अपील किया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं थे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर लेग बाई के रूप में एक रन ले लिया|

4.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया मिड ऑन की तरफ चार रनों के लिए|

4.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.4 ओवर (3 रन) नॉट आउट!!! तीन रन यहाँ पर मिल जाएगा| क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| फील्डर उसके पीछे गए| बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन पहले पूरा किया जिसके बाद तीसरे रन के लिए भागे| फील्डर ने गेंद को कीपर की ओर थ्रो किया| टॉम लाथम ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| बल्लेबाज़ ने इसी बीच खुद को क्रीज़ में पहुंचा दिया| रन आउट की अपील थी जिसको थर्ड अम्पायर रिप्ले में देखने के बाद की बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे स्टंप्स पर बॉल लगाने से पहले| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| तीन रन मिल गया|

3.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नाकारा!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील किया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए|

3.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

3.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

2.5 ओवर (0 रन) फ्रेंट फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार कट शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा किसी भी फील्डर को दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गेंद को गैप में खेला, सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

2.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर गिल ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

1.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर धवन ने पॉइंट की ओर बैक फुट से पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

1.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री भारत के लिए गिल के बल्ले से आती हुई इस मुकाबले में यहाँ पर!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को मिड ऑन की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

1.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

0.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

0.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ गिल ने भी अपना खाता खोला!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

0.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद, पहले रन!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ न्यूजीलैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शिखर धवन और शुभमन गिल के कन्धों पर होगा| वहीँ न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर लेकर टिम साउदी तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), केन विलियमसन ( कप्तान ), टॉम लाथम, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल

टॉस गंवाकर बात करने आए भर्तोय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमें बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक अच्छा टोटल खड़ा करना होगा| आगे धवन ने कहा कि पिच में काफी नमी होगी क्योंकि काफी देर से वो कवर्स के नीचे रही है| जाते-जाते शिखर धवन ने बताया कि हमने आज के मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव किये हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे केन ने कहा कि पिच काफी देर से कवर्स के नीचे रही है तो हमें उम्मीद है कि हमारे तेज़ गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी| जाते-जाते केन विलियमसन ने बताया कि हमने आज के मुकाबले के लिए टीम में एक बदलाव किया है|

टॉस - न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी कर फ़ैसला किया है...

Featured Video Of The Day
फुस्स हुआ Rahul Gandhi का Hydrogen Bomb, EC के तरकश से निकले फैक्ट्स के ब्रह्मास्त्र | Bihar Chunav