न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

24.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

24.4 ओवर (4 रन) चौका!

रिषभ पन्त होंगे नए बल्लेबाज़...

24.3 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट फिन एलेन बोल्ड टिम साउदी| एक विकेट के साथ एक फ्री!! पहले गिल और अब धवन!! 72 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| साउदी के नाम आज की पहली सफलता| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद| स्क्वायर ड्राइव किया उसे लेकिन नीचे नहीं रख सके| सीधा पॉइंट फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच लपका लिया गया| भारत को यहाँ से अब बढ़िया साझेदारी की दरकार होगी| 124/2 भारत|

24.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

24.1 ओवर (0 रन) धवन द्वारा कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

23.6 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

23.5 ओवर (0 रन) इस बार फुल बॉल को ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

23.4 ओवर (0 रन) ओह ये क्या था!! अय्यर जल्दबाजी दिखाते हुए| रूम बनाकर इस गेंद को खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले को मिस करते हुए विकटों के ऊपर से निकल गई गेंद| गब्बर ने जाकर अय्यर को समझाया| कोई रन नहीं|

23.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|

23.2 ओवर (0 रन) बाउंसर से नहीं बल्कि फुल बॉल से हुई है शुरुआत!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

अगले बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर...

23.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट डेवोन कॉनवे बोल्ड लॉकी फर्ग्यूसन| 124 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 50 रन बनाकर गिल लौटे गए पवेलियन| पैरों की गेंद को बड़ी शानदार तरीके से टाइम किया था लेकिन फील्डर को स्क्वायर लेग बाउंड्री पर भेद नहीं पाए| शॉट तो कमाल का था लेकिन गैप में नहीं रख पाए| डेवोन ने अपने दाएं ओर जाते हुए कैच को लपक लिया| 124/1 भारत|

22.6 ओवर (4 रन) ओहोहो!!! एक और चौका! चीकी शॉट और शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| 124/0 भारत|

22.5 ओवर (4 रन) चौका! धवन ऑन फायर!! छोटी लेंथ की गेंद पर मिड विकेट की तरफ पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी|

22.4 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ गिल का अर्धशतक पूरा हुआ| धवन के साथ साथ ये भी बल्लेबाज़ यहाँ पर अपनी छांप छोड़ता हुआ नज़र आ रहा है| बल्लेबाज़ गिल ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया और अपना पचासा पूरा किया|

22.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

22.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की दिशा में खेला और रन भाग लिया|

22.1 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

21.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 113/0 भारत|

21.5 ओवर (4 रन) मिस फील्ड हुई शॉर्ट फाइन लेग फेल्डर द्वारा और नतीजा चौका! बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग से चौका बटोरा| फील्डर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन असफल रहे|

21.4 ओवर (1 रन) इस बार पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

21.3 ओवर (6 रन) छक्का! डाउन द ट्रैक!! लॉन्ग ऑफ के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन प्राप्त किये| बल्लेबाज़ गिल ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए| पिछले कुछ ओवरों से भारतीय बल्लेबाजों ने तेज़ी से स्कोर करना शुरू कर दिया है|

21.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

21.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी आता हुआ| फ्लिक किया और स्क्वायर लेग से सिंगल हासिल गया|

20.6 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

20.5 ओवर (4 रन) अपर कट और चौका! इसी के साथ भारत के लिए 100 रन भी पूरे हो गए हैं| साथ ही साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई| बाउंसर गेंद का क्या खूब इस्तेमाल किया है| कीपर के ऊपर से चौका बटोर लिया|

20.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

20.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

20.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ| फील्डर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|

20.1 ओवर (4 रन) हीव शॉट और चौका! इसी के साथ धवन का अर्धशतक पूरा हो गया| टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए| जब भी उनको ऐसा मौका मिलता है उसे दोनों हाथों से बटोरते हैं गब्बर| इस बार ऊपर की गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ हीव शॉट खेला और चार रन्स बटोरे|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: नाम की लड़ाई...तजम्मुल ने पहचान क्यों छिपाई? | Sawaal India Ka