भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! पैड्स लाइन की गेंद पर गब्बर ने मिड विकेट की ओर पुश किया जहाँ से एक रन मिल गया| 20 ओवर के बाद 90 बिना किसी नुकसान के भारत|

19.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर गिल ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|

19.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

19.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

19.2 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

19.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन ले लिया|

18.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

18.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

18.4 ओवर (4 रन) चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|

18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

18.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद पैड्स को लगकर कीपर की ओर गई| जहाँ से कीपर ने अपने दाँए ओर डाईव लगकर बॉल को पकड़ा| रन नहीं मिल सका|

18.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ब्रेक के बाद गब्बर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 18 ओवर के बाद 78 बिना किसी नुकसान के भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर शिखर धवन और शुभमन गिल संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चला रहे हैं| ऐसे में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन को यहाँ पर पहले विकेट की तलाश होगी...

17.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन हासिल किया|

17.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर गिल ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| फील्डर लॉन्ग ऑन से भागकर आए और गेंद को रोकने में कामयाब हो गए| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

17.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट खेला| एक रन ही मिल सका|

17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

17.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

17.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर गिल ने मिड विकेट ई ओर पुल किया| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर हाथ में गई| रन नहीं हो सका|

16.6 ओवर (0 रन) आगे आकर फुलटॉस गेंद गब्बर ने बनाया लेकिन उसका फ़ायदा नहीं उठा सके| कवर की ओर गेंद को धवन ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

16.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर धवन ने डिफेंड कर दिया|

16.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.3 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद!!! आगे डाली गई गेंद पर गिल ने मिड ऑन की ओर पुश किया| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर से आगे जा गिरी| रन नहीं मिल सका|

16.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

16.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

एडम मिल्ने गेंदबाज़ी करने आये...

15.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

15.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

15.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|

15.3 ओवर (0 रन) आगे आकर धवन ने गेंद को मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|

15.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
NDTV Yuva 2025: Rhea Chakraborty ने शेयर किए जेल में बिताए अपने अनुभव ! | Shubhankar Mishra