न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 68/1 न्यूजीलैंड|

14.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

14.4 ओवर (1 रन) ऑन साइड पर खेलते हुए एक रन बटोरा|

14.3 ओवर (4 रन) चौका! बैक टू बैक बाउंड्री केन के बल्ले से निकलती हुई| इस बार तेज़ी से बैकफुट पर गए और पुल कर दिया उसे मिड विकेट की तरफ चार रनों के लिए| ये वाला पिछले वाले से और भी तेज़ी से गया बाउंड्री की तरफ|

14.2 ओवर (4 रन) चौका! छोटी गेंद चहल द्वारा| बल्लेबाज़ केन के पास काफी मौका था यहाँ पर उसे मिड विकेट की तरफ पुल करने का और कुछ वैसा ही किया| चार रन्स मिले|

14.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

यूजी चहल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है... 

13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 57/1 न्यूजीलैंड|

13.5 ओवर (0 रन) इस बार टर्न हुई गेंद को केन ने समझदारी के साथ सामने की तरफ खेल दिया|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

13.3 ओवर (1 रन) मिसफील्ड हुई गिल द्वारा इस बार जिसकी वजह से एक रन का मौका बन गया| इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाला|

13.2 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप शॉट खेला पॉइंट की दिशा में लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.6 ओवर (3 रन) तीन रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बेहतरीन चेज़ और स्लाइड देखने को मिला कप्तान धवन द्वारा| सीमा रेखा के ठीक आगे गेंद को रोका| टीम के लिए एक रन बचाया| फुल बॉल को केन ने कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया था|

12.5 ओवर (1 रन) तेज़ गति से डाली गई छोटी गेंद!! बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ टैप किया और रन के लिए भाग खड़े हुए|

12.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| अच्छी गति और टाईट लाइन से उमरान गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं|

12.3 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ डेवोन द्वारा| इस बार अंदर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|

12.2 ओवर (0 रन) काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|

12.1 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! जड़ में डाली गई लेकिन लेग स्टम्प की लाइन पर| बैक फुट से उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.6 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ|

11.5 ओवर (1 रन) लीडिंग एज!! मिड विकेट की तरफ हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| अतिरिक्त उछाल की वजह से बल्लेबाज़ लगभग चकमा खा गए थे यहाँ पर|

11.4 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिला|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच किया गेंद को जहाँ से एक रन मिल गया|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

11.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

वॉशिंगटन सुंदर को वापिस लाया गया है...

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ उमरान के बेहतरीन पहले ओवर की समाप्ति हुई| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार के ऊपर ही डालते गए|

10.5 ओवर (1 रन) बढ़िया गेंद!!! बल्लेबाज़ को लगभग चकमा दे दिया था| लीडिंग एज लेकर थर्ड मैन की तरफ गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया| गति से बल्लेबाज़ को गच्छा दे दिया था|

10.4 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! कवर्स की दिशा में खेला गया उसे जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल, केन द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

10.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

10.1 ओवर (0 रन) शरीर पर डाली गई गेंद| केन द्वारा फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| कोई रन नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire