1 year ago

New Zealand vs Bangladesh: जारी World Cup 2023 में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. जीत के लिए मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. और उसका पहला विकेट प्रचंड फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र (9) के रूप में जल्द ही आउट हो गया. दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (45) ने अच्छा योगदान दिया, लेकिन यहां से कप्तान केन विलियमसन (78) और डारेल मिशेल (89) ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 156 जोड़कर टीम की जीत की हैट्रिक जड़ दी. कीवियों ने इन दोनों के प्रदर्शन की बदौलत यह लक्ष्य 42.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया. मुस्तिफजुर रहमान और शाकिब-अल-हसन को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया  (SCORECARD)

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

LIVE Updates: New Zealand vs Bangladesh Live Score | NZ vs BAN Live, Straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai

Featured Video Of The Day
Delhi Election Voting: Congress उम्मीदवार Sandeep Dikshit ने जनता से की मतदान की अपील
Topics mentioned in this article