आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर यानी आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जब आज मैदान में उतरेंगी तो उनकी नजर पहली बार T20 वर्ल्ड कप पर अपना अधिकार जमाने का रहेगा. दरअसल 20 वर्ल्ड कप इतिहास में अबतक इन दोनों टीमों को एक बार भी यह खिताब हासिल नहीं हुआ है. साल 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन कंगारू टीम को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली बार इतिहास रचते हुए फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुई है. ऐसे में जब दोनों टीमें आज मैदान में आमने-सामने होगीं तो एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईसीसी ने जयवर्द्धने को दिया बड़ा सम्मान, तो मुरलीधरन ने पत्र लिखकर की तारीफ
T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में कब आमने-सामने होगी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में 14 नवंबर यानी आज मैदान में आमने-सामने होगी.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला शाम 07:30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे आएंगे.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानें वाले आज के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखने को मिलेगी.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टोड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी और टिम साउदी.
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एस्टन आगर, डेनियल क्रिश्चियन, नेथन एलिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम जम्पा.
T20 World Cup: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फैंटेसी टिप्स, प्रिडिक्शंस
.