1 year ago

New Zealand vs Afghanistan, World Cup 2023युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टॉम लैथम की शतकीय साझेदारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां अफगानिस्तान को 149 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के स्पिनरों के सामने कुछ विषम पलों से गुजरने के बावजूद छह विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. रविवार को गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान की टीम इसके जवाब में 34.4 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई.

फिलिप्स ने 80 गेंद पर चार चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. लैथम ने 74 गेंद पर 68 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड आखिरी 10 ओवर में 103 रन जोड़ने में सफल रहा. इन दोनों से पहले विल यंग (64 गेंद पर 54 रन, चार चौके, तीन छक्के) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

अफगानिस्तान की टीम ने किसी भी समय उस तरह का जोश और जज्बा नहीं दिखाया जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया था. उसका क्षेत्ररक्षण खराब रहा जबकि उसके गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को वापसी का मौका दिया. बल्लेबाजों ने भी जल्दबाजी दिखाई जबकि इस बीच कीवी टीम की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण शानदार रहा. न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सैंटनर (39 रन देकर तीन) और लॉकी फर्ग्यूसन (19 रन देकर तीन) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि ट्रेंट बोल्ट (18 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया.

अफगानिस्तान ने अपने आखिरी चार विकेट आठ गेंद और पांच रन के अंदर गंवाए. न्यूजीलैंड इस जीत से चार मैच में आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. अफगानिस्तान ने पहले 10 ओवर में केवल 28 रन बनाए और इस बीच तीन गेंद के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों रहमनउल्लाह गुरबाज (11) इब्राहिम जादरान (14) विकेट गंवाए। मैट हेनरी की गेंद गुरबाज के बल्ले का किनारा लेकर विकटों में समाई जबकि इब्राहिम ने बोल्ट की गेंद पर कवर में आसान कैच दिया.

सैंटनर ने फर्ग्यूसन की गेंद पर कप्तान हसमतउल्लाह शहीदी (29 गेंद पर 08) का स्क्वायर लेग पर एक हाथ से अविश्वसनीय कैच लिया जिससे अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 43 रन हो गया. रहमत शाह (62 गेंद पर 36) और अजमत ओमारजई (32 गेंद पर 27) ने इसके बाद सतर्कता बरती और चौथे विकेट के लिए 70 गेंद पर 54 रन की साझेदारी की. लैथम ने ऐसे में बोल्ट को गेंद सौंपी और उन्होंने ओमारजई को विकेट के पीछे कैच कराकर कप्तान को निराश नहीं किया.

स्पिनर रचिन रविंद्र ने रहमत शाह का अपनी ही गेंद पर कैच लेकर और सैंटनर ने अनुभवी मोहम्मद नबी (07) को बोल्ड करके अफगानिस्तान की उम्मीदों पर तुषारापात कर दिया। इसके बाद अफगानिस्तान की पारी सिमटने में देर नहीं लगी. इससे पहले अफगानिस्तान का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और उसने कम से कम पांच कैच टपकाए. उसकी तरफ से अजमत ओमारजई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट लिए

 (SCORECARD)

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

World Cup 2023 LIVE Updates: New Zealand vs Afghanistan Live Score | NZ Vs AFG Live Score, Straight from ( MA Chidambaram Stadium, Chennai )

Oct 18, 2023 20:57 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: अफगानिस्तान को 149 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने जीता एकतरफा मुकाबला
Oct 18, 2023 20:15 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score: झटका
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: अफगानिस्तान को लगा चौथा झटका, अजमतुल्लाह उमरजई 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे 
Oct 18, 2023 19:26 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live: झटका
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका, कप्तान शाहिदी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

अफगानिस्तान 46/3 (14.3 ओवर)
Oct 18, 2023 18:54 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live: झटका
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका, इब्राहिम जादरान 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे 

अफगानिस्तान 27/2 (6.1 ओवर)
Oct 18, 2023 18:51 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live: झटका
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका, गुरबाज 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे 

अफगानिस्तान 27/1 (5.5 ओवर)
Oct 18, 2023 18:28 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान, गुरबाज और इब्राहिम क्रीज़ पर

अफगानिस्तान 2/0 (0.4 ओवर)
Advertisement
Oct 18, 2023 17:47 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका, टॉम लैथम 68 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड 268/6 (48.3 ओवर)
Oct 18, 2023 17:25 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023:अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स ने जमाया अर्धशतक, न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार

न्यूजीलैंड 226/4 (45 ओवर)
Advertisement
Oct 18, 2023 15:53 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिरे
4 विकेट जल्दी से गिरने के बाद अब क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स और  टॉम लैथम मौजूद हैं.  बता दें कि 2 ओवर के अंदर न्यूजीलैंड के 3 विकेट गिरे हैं. 

न्यूजीलैंड 116/4 (23 ओवर)
Oct 18, 2023 15:48 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: राशिद खान का कहर
अजमतुल्लाह उमरजई ने पहले विल यंग को आउट किया फिर, इसके बाद राशिद खान ने  डेरिल मिशेल को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया है. विल यंग 54 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मिशेल केवल 1 रन ही बना सके.

न्यूजीलैंड 110/4 (21.5 ओवर)
Advertisement
Oct 18, 2023 15:39 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड का गिरा दूसरा विकेट
रचिन रवींद्र के रूप में न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. रवींद्र 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

न्यूजीलैंड 109/2 (20.2 ओवर्स)
Oct 18, 2023 15:36 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 109 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर विल यंग 54 और रचिन रवींद्र 32 रन बनाकर नाबाद हैं. 
Advertisement
Oct 18, 2023 15:25 (IST)
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के विल यंग ने शानदार अर्धशतक ठोक दिया है
विल यंग ने शानदार अर्धशतक ठोक दिया है. न्यूजीलैंड 98/1 (18 ओवर)
Oct 18, 2023 15:15 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: विल यंग अर्धशचक के करीब
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: 15 ओवर में न्यूजीलैंड ने 84 रन बना लिए हैं. विल यंग तेज अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 
Oct 18, 2023 14:57 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: अफगानिस्तानी गेंदबाज विकेट की तलाश में
अफगानिस्तानी गेंदबाज अब विकेट की तलाश में हैं. न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं.  विल यंग 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रवींद्र उनका बराबर साथ दे रहे हैं. 

न्यूजीलैंड 501/ (12 ओवर)
Oct 18, 2023 14:43 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: 9 ओवर का खेल पूरा
विल यंग और रचिन रवींद्र संभल कर कीवी टीम की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड को पहला झटका 30 रन पर कॉन्वे के रूप में लगा था. इस समय रचिन और यंग धीरे-धीरे साझेदारी करने की ओर बढ़ रहे हैं. 

न्यूजीलैंड 41/1 (9.0 ओवर)
Oct 18, 2023 14:31 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score, World Cup 2023: आउट !!
डेवॉन कॉन्वे को मुजीब ने अपनी फिरकी में फंसाकर LBW आउट किया है. कॉन्वे 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया है. 30 रन पर कीवी टीम को पहला झटका लगा है.  अब क्रीज पर विल यंग का साथ देने के लिए रचिन रवींद्र आए हैं. 

न्यूजीलैंड 30/1 (6.3 ओवर)
Oct 18, 2023 14:20 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score: न्यूजीलैंड की तेज शुरूआत
कॉन्वे और विल यंग तेज अंदाज में रन बनाने की कोशिश में हैं. पांच ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 23 रन बना लिए हैं. 

न्यूजीलैंड 23/0 (5 ओवर)
Oct 18, 2023 14:04 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score: मुजीब का पहला ओवर खत्म, इस ओवर में कीवी टीम ने 2 रन बनाए हैं ,

न्यूजीलैंड 2/0 (1.0 ओवर)
Oct 18, 2023 14:02 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score: न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनर कॉन्वे और विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं. अफगानिस्तान की ओर से पहला ओवर मुजीब उर रहलमान लेकर आए हैं. 
Oct 18, 2023 13:39 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live Score: जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बार में
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट 

 अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
Oct 18, 2023 13:34 (IST)

World Cup 2023 Live:  अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 
Oct 18, 2023 13:08 (IST)
New Zealand vs Afghanistan Live: क्या आज भी उलटफेर कर पाएगा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान संभावित XI
रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
Oct 18, 2023 13:07 (IST)
NZ vs AFG Live: विलियमसन की जगह आज टॉम लैथम संभालेंगे कीवी टीम की कप्तानी
न्यूजीलैंड संभावित XI
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
Oct 18, 2023 13:06 (IST)
World Cup 2023 LIVE Updates: New Zealand vs Afghanistan Live: विलियमसन आजके मैच से बाहर हैं
चोटिल होने के कारण केन विलियमसन आजके मैच से बाहर हैं. 
Oct 18, 2023 13:05 (IST)
LIVE Updates: New Zealand vs Afghanistan Live Score: विलियमसन आजका मैच नहीं खेल रहे
नमस्कार, आपका स्वागत है. चेन्नई में आज अफगानिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के साथ है. कीवी टीम इस समय अपने सभी मैच जीत चुकी है. दूसरी ओर अफगानिस्तान ने पिछले मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को हराया था. ऐसे में उम्मीद है कि आजका मैच काफी रोमांचक होगा. कीवी टीम आजका मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर जाना चाहेगी. 
Featured Video Of The Day
Farmers Rail Roko Protest: Punjab में किसानों का रेल रोको आंदोलन, Railway Track पर बैठे किसान
Topics mentioned in this article