बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, एजाज पटेल बाहर, देखें पूरी टीम औऱ शेड्यूल

Bangladesh tour of New Zealand, 2022: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

Bangladesh tour of New Zealand, 2022: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित हो गई है. हैरानी का बात ये है कि भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले एजाज पटेल (Ajaz Patel) को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. इसके अलावा केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं. उनकी जगह टॉम लैथम को आगामी सीरीज के लिए टीम का कप्तान घोषित किया गया है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 1 जनवरी से खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच बे ओवल, माउंट माउंगानुईक में खेला जाएगा तो वहीं सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच 9 जनवरी से शुरू होगा. 

IND vs SA : मस्ती के मूड में टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेला कोई अभ्यास मैच

टीम के कोच कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, आप एजाज के भारत में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद उनके लिए महसूस कर सकते हैं हालाँकि, हमने हमेशा एक हॉर्स-फॉर-कोर्स चयन नीति लागू की है और मानते हैं कि जिस तरह से हम यहां बांग्लादेश को  अपने घर पर हराना चाहते हैं उसे देखते हुए यह सही टीम चुनी गई है. 

Advertisement

बता दें कि भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज में एजाज ने कमाल की गेंदबाजी की और 17 विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके अलावा मुंबई टेस्ट मैच में इस स्पिनर ने एक पारी में 10 विकेट लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. एजाज दुनिया के केवल तीसरे गेंदबाज बने थे जिनके नाम टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. 

Advertisement
Advertisement

दिलीप वेंगसरकर भड़के, कोहली के कप्तानी वाले मसले पर गांगुली को ऐसा कहकर लगाई फटकार

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बाउल्ट, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, विल यंग

Advertisement

पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

न्यूजीलैंड Vs  बांग्लादेश, पहला टेस्ट- 1-5 जनवरी, बे ओवल, माउंट माउंगानुईक (भारत के समयानुसार सुबह 3 बजे से)

न्यूजीलैंड Vs  बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट- 9-13 जनवरी, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च (भारत के समयानुसार सुबह 3 बजे से)

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Supreme Court मे दाखिल दो याचिकाओं पर 21 अप्रैल को होगी सुनवाई | Breaking News