T20 World Cup: न्यूजीलैंड टीम घोषित, रॉस टेलर बाहर, हॉग-कॉग के लिए खेल चुके प्लेयर को मिला मौका, देखें पूरी टीम

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप (T 20 Worldn Cup) के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket team) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी टीम में न्यूजीलैंड (T20 World Cup squad) ने दिग्गज और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप (T 20 Worldn Cup) के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket team) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी टीम में न्यूजीलैंड (T20 World Cup squad) ने दिग्गज और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पिछले साल नवंबर में टेलर ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था. टेलर के साथ-साथ कॉलिन डी ग्रैंडहोम और फिन एलन भी इस टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. कॉलिन डी ग्रैंडहोम पिछले कई डेढ़ सालों से न्यूजीलैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेला है. इसके अलावा फिन एलन ने सुपरस्मैश के आखिरी सीजन में 193 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे लेकिन उनकी यह परफॉर्मेंस भी उनको टीम में जगह नहीं दिला पाई है.

Eng vs Ind 2nd Test: मांजरेकर ने दूसरे टेस्ट के लिए चुनी अपनी भारतीय XI, पहले टेस्ट में खेले 2 खिलाड़ियों को बाहर किया

टी-20 के लिए चुनी गई टीम में 34 साल के स्पिनर टॉस एस्टल को जगह दी गई है. इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम ने मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी जैसे स्पिनर को भी टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाज  एडम मिल्ने टीम में स्टैंडबाय के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे. अगर कोई खिलाड़ी को चोट लगती है तो मिल्ने उनकी जगह खेल सकते हैं. 

Advertisement

कीवी टीम में तेज गेंदबाजी के तौर पर ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और काइल जैमीसन को जगह मिली है इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. विकेटकरीपर के लिए ग्लेन फिलिप्स को चुना गया है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को भी जगह मिली है.. चैपमैन के बारे में आपको बता दें कि यह खिलाड़ी 2014 टी20 वर्ल्ड कप में हॉग-कॉग की टीम में शामिल थे. इस खिलाड़ी ने अबतक 6 वनडे और 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

Advertisement

ENG vs IND पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रा, लेकिन बुमराह ने रचा इतिहास, सबसे तेज ऐसा करने वाले भारतीय तेज गेेंदबाज बने

Advertisement

T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी , एडम मिल्ने (स्टैंडबाय)

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Obesity पर AIIMS की नई रिपोर्ट, दो स्टेज में बांटा गया मोटापा | AIIMS Report | Health