IND vs NZ: मैच से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ पूरी सीरीज से बाहर

India vs New Zealand Ben Sears ruled out: तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत में पहला टेस्ट बेंगलुरु में 16 अक्टूबर को होगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs NZ Test Series

India vs New Zealand Ben Sears ruled out: न्यूजीलैंड के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे. पहला टेस्ट बुधवार से शुरू होगा. न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे के दौरान सीयर्स के घुटने में दर्द हुआ जिसके बाद उनके भारत आने में विलंब हुआ. स्कैन से पता चला कि उनके घुटने में चोट है . न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ चिकित्सको की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया कि वह श्रृंखला नहीं खेलेंगे. उनके सर्वश्रेष्ठ उपचार और रिहैबिलिटेशन के बारे में जल्दी ही फैसला लिया जायेगा.'' जैकब डफी को उनके विकल्प के तौर पर बुलाया गया है और वह बुधवार को भारत के लिये रवाना होंगे.

भारतीय दौरे के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्क, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग को जगह मिली है.

टीम इंडिया टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज और आकाश दीप शामिल हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ