NZ vs PAK: पाकिस्तान को पहले टी20 मुकाबले में 59 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मिली शिकस्त

New Zealand Beat Pakistan By 9 Wickets: पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 59 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान को मिली हार

New Zealand Beat Pakistan By 9 Wickets: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च को क्राइस्टचर्च स्थित हेगले ओवल में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम 59 गेंद शेष रहते नौ विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. ग्रीन टीम की तरफ से मिले 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सेफर्ट जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 29 गेंदों का सामना किया. इस बीच 151.72 की स्ट्राइक रेट से वह 44 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला. 

सेफर्ट के अलावा उनके साथी सलामी बल्लेबाज फिन एलन का बल्ला भी पहले मुकाबले में खूब चला. उन्होंने मैच के दौरान कुल 17 गेंदों का सामना किया. इस बीच 170.59 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 29 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टिम रॉबिन्सन ने 15 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया. 

अबरार अहमद ही चटका पाए एक विकेट  

पाकिस्तान की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र सफल गेंदबाज अबरार अहमद रहे. मैच के दौरान उन्होंने कुल 2.1 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 6.90 की इकोनॉमी से 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार टिम सेफर्ट बने. 

91 रनों पर ढेर हो गई थी पाकिस्तान 

इससे पहले क्राइस्टचर्च में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवरों में 91 रनों पर ढेर हो गई थी. टीम के लिए केवल तीन खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू सके. ये खिलाड़ी खुशदिल शाह (32), कैप्टन सलमान आगा (18) और जहांदाद खान (17) रहे.  बाकी अन्य खिलाड़ी सिंगल डिजिट में आउट हुए. 

जैकब डफी ने चटकाए चार विकेट 

न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जैकब डफी रहे. उन्होंने कुल 3.4 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 14 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा काइल जैमीसन ने तीन और ईश सोढ़ी ने दो सफलता प्राप्त की. इनके अलावा जकारी फौल्कस ने एक विकेट चटकाए. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: टिम रॉबिन्सन का करिश्माई कैच देख भूल जाएंगे ग्लेन फिलिप्स की फील्डिंग, जानें कौन है युवा स्टार
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल में साजिश क्योंकि वहां कल्कि धाम? | CM Yogi
Topics mentioned in this article