धोनी के धुरंधर की टीम से हो गई छुट्टी, न्यूजीलैंड ने शुरू की टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी

New Zealand Announce Squad For Tri Series: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के साथ खेले जानी वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. आगामी सीरीज से डेवॉन कॉनवे बाहर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डेवॉन कॉनवे की टी20 त्रिकोणीय सीरीज से हुई छुट्टी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया.
  • मिचेल सैंटनर को इस सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है.
  • अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे.
  • डेवॉन कॉनवे और मिच हे भी आगामी सीरीज से बाहर हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

New Zealand Announce Squad For Tri Series: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के साथ खेले जानी वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया है, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी टिम सीफर्ट के कंधों पर रखी गई है. आगामी सीरीज से अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन बाहर रहेंगे. क्योंकि उन्हें उसी दौरान द हंड्रेड और काउंटी क्रिकेट जैसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. 

यही नहीं आगामी सीरीज से धोनी के धुरंधर डेवॉन कॉनवे भी बाहर हैं. आईपीएल में कॉनवे सीएसके की तरफ से शिरकत करते हैं. जहां माही इस कीवी स्टार पर काफी भरोसा जताते हैं. कॉनवे के अलावा दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी मिच हे भी टूर्नामेंट में अनुपस्थित रहेंगे. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को आराम दिया गया है, जबकि बेन सियर्स के साथ साइड स्ट्रेन की समस्या बताई जा रही है. 

काइल जैमीसन जल्द ही पिता बनने वाले हैं. इसलिए वह आगामी त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हैं. कुल मिलाकर कई स्टार खिलाड़ी कीवी टीम की तरफ से इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे. इसके बावजूद नवनियुक्त मुख्य कोच रॉब वाल्टर को लगता है कि ये टीम काफी मजबूत है. 

टीम का ऐलान होने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है आगामी दौरे के लिए हमारे पास एक मजबूत टीम है. मैं खिलाड़ियों को एक साथ लाने और उनके साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं. टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सभी आगामी सीरीज हमारी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं.'

टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम 

मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर) और ईश सोढ़ी.

यह भी पढ़ें- Mohammed Shami: लीड्स में मिली शिकस्त तो भड़क गए मोहम्मद शमी, इन लोगों को लताड़ा, VIDEO

Featured Video Of The Day
Bihar के Motihari की रैली में Nitish Kumar ने ऐसा क्या कहा कि PM Modi ने जोड़े हाथ | Bihar Politics
Topics mentioned in this article