Tim Southee : साउदी ने छोड़ी कप्तानी, यह दिग्गज बना न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का नया कप्तान

Tim Southee quits as New Zealand Test captain

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Tom Latham replacing Tim Southee as captain

New captain named as New Zealand skipper: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कीवी टेस्ट टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. केन विलियमसन के 2022 के अंत में पद छोड़ने के बाद से साउथी न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बने थे, उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में कीवी टीम की कप्तानी की जिसमें छह जीत और दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. अब साउदी की जगह तेज गेंदबाज टॉम लैथम (Tom Latham) को न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. 

Featured Video Of The Day
Smriti Irani ने कहा- AAP विधायकों ने बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के फर्जी Aadhar Card और दस्तावेज बनवाए