Sunil Gavaskar: "मैं कभी नहीं चाहता कि...", हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद सुनिल गावस्कर ने पंत को दिया खास संदेश, आया ये जवाब

Sunil Gavaskar on Rishabh Pant: हैदराबाद ने 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट पर 266 बनाये थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunil Gavaskar on Rishabh Pant IPL 2024

Sunil Gavaskar on Rishabh Pant: हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हारे हुए नज़र आये जिसको महसूस करने का उनके पास कारण था, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला बिलकुल दिल्ली कैपिटल्स के हिस्से में नहीं गया. हैदराबाद को बल्लेबाज़ी का न्योता देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ पॉवरप्ले के दौरान बौने नज़र आये. जी हां हैदराबाद के दोनों ही ओपनर ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पॉवरप्ले में रिकॉर्ड बयाना तो वही दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ों ने भी पॉवरप्ले में रन जुटाए लेकिन उसके बाद बल्लेबाज़ी बीच में धीमी हो गई.

खुद कप्तान ऋषभ पंत रनों के लिए और बड़े शॉट्स के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आये. हैदराबाद ने 20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट पर 266 बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स कुल 199 रन ही बना सकी. पंत की अगुवाई वाली टीम आठ मैचों में पांचवीं हार के साथ 10-टीम लीग में सातवें स्थान पर रही. डीसी ने इस सीज़न में अब तक उतार-चढ़ाव का सामना किया है. आईपीएल के आधे चरण में पहुंचने से डीसी के लिए प्लेऑफ की राह काफी कठिन हो गई है.

"मैं कभी नहीं चाहता कि आपका सिर नीचा हो, अभी बहुत सारे खेल हैं. इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिए." पंत ने जवाब दिया, "मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा सर." SRH के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सिर्फ एक विकेट मिला, लेकिन हाई-स्कोरिंग मैच में उनके प्रतिबंधात्मक स्पैल - 4 ओवर में 33 रन - ने आसान जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: 2 घंटे बातचीत में Vladimir Putin से क्या-कुछ बोले Donald Trump? | Ceasefire