भारत बनाम नीदरलैंड्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

नीदरलैंड्स और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
भारत बनाम नीदरलैंड्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| कट शॉट खेलने गए लेकिन मिस टाइम हो गया| गैप नहीं मिला|

9.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को पुश कर दिया और एक रन हासिल कर लिया|

9.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| एक रन के लिए|

9.3 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ टॉम ने खोला अपना खाता| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से दो रन बटोर लिए|

टॉम कूपर अगले बल्लेबाज़...

9.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट हार्दिक पंड्या बोल्ड अक्षर पटेल| 16 रन बनाकर डी लीडे लौट गए पवेलियन| सबसे बड़ा झटका नीदरलैंड को लगता हुआ!! अक्षर के खाते में गई दूसरी सफलता| एक साधारण गेंद थी ऑफ़ स्टम्प के बाहर जिसपर कट शॉट तो खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| अच्छी हाईट पर थी बॉल कैचिंग के लिए और पॉइंट पर खड़े हार्दिक ने कोई ग़लती ना करते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| 47/3 नीदरलैंड, लक्ष्य से 133 रन दूर|

9.1 ओवर (0 रन) आगे आकर सामने की तरफ बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन अक्षर ने उसे रोक दिया| रन का कोई मौका नहीं बन सका|

8.6 ओवर (1 रन) कैरम बॉल!! पॉइंट की तरफ खेला और डीप से एक रन हासिल कर लिया|

8.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

8.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

8.2 ओवर (4 रन) चौका! ऑफ़ स्पिन गेंद!! फ्लाईटेड डाली| बल्लेबाज़ ने इसपर मिड विकेट की तरफ कड़ा स्वीप शॉट लगाया और चार रन हासिल कर लिए|

8.1 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 41/2 नीदरलैंड|

7.5 ओवर (0 रन) स्टम्पिंग मिस!! कार्तिक से हो गई एक बड़ी चूक| बल्लेबाज़ आधे रास्ते में आ गए थे और तेज़ गति की गेंद को कीपर लपक नहीं पाए| स्टम्प का एक मौका गंवा दिया| आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ और बीट हो गए थे| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

7.4 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| फील्डर गेंद पर तेज़ी से और एक रन पर ही रोक दिया|

7.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

7.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

6.6 ओवर (2 रन) एक और धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसपर स्क्वायर ड्राइव किया जहाँ से दो रन मिल गए| 36/2 नीदरलैंड, 78 गेंदों पर 144 रनों की दरकार|

6.5 ओवर (2 रन) इस बार पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से दो रन्स भाग लिए|

6.5 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर नहीं थी ये गेंद लेकिन अम्पायर का मानना कि ये वाइड है|

6.4 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| डीप से एक ही रन बटोर पाए|

6.3 ओवर (2 रन) आगे आकर इस गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला| बड़ी बाउंड्री होने की वजह से बल्लेबाजों ने दो रन बटोर लिया|

6.2 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

6.1 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 6 के बाद 27/2 नीदरलैंड|

5.5 ओवर (3 रन) बढ़िया फील्डिंग राहुल द्वारा| सीमा रेखा के ठीक आगे डाईव लगाते हुए गेंद को रोका| पुल शॉट का इस्तेमाल, विकटों के बीच शानदार रनिंग और तीन रन पूरा हुआ|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

5.3 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| इन साइड था एज इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को किस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| गैप में गई जहाँ से एक रन मिला|

5.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

5.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | जल्द होगा Pakistan का इलाज! PM मोदी की अध्यक्षता में कल CCS की बैठक