भारत बनाम नीदरलैंड्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

नीदरलैंड्स और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम नीदरलैंड्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर गेंद को खेला| एक ही रन मिला|

9.6 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली थी रोहित को लेकिन काफी ऊपर डाल बैठे| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

9.5 ओवर (1 रन) बढ़िया कवर ड्राइव विराट द्वारा लेकिन डीप में फील्डर तैनात!! कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

9.4 ओवर (1 रन) सिंगल, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

9.3 ओवर (6 रन) छक्का! तीसरा रोहित की पारी का| इस बार गेंद की गति का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की तरफ उसे फ्लिक कर दिया| बल्ले पर लगने के साथ ही स्टैंड्स के पार जाती दिखी बॉल छह रनों के लिए|

9.2 ओवर (4 रन) कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई| सिर्फ फील्डर के ऊपर से बॉल को टपाना था और वही किया रोहित ने यहाँ पर|

9.1 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद!! इस बार बल्लेबाज़ रोहित ने गेंद को काफी लेट कट किया लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए|

8.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ गई लेकिन फील्डर से आगे गिर गई| आज रोहित के बल्ले से काफी सारे मिस टाइम शॉट निकले हैं और ये भी उनमें से एक है| आगे की गेंद को स्लॉग तो किया लेकिन टाइम नहीं कर पाए|

8.5 ओवर (1 रन) सिंगल से काम चलाना होगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

8.3 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग बास डी लीडे द्वारा| कवर बाउंड्री पर अपने दाएं ओर भागते हुए फुल लेंथ डाईव लगाई और गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक दिया और चौका बचाया| आगे आकर इस गेंद को कवर्स की तरफ कोहली ने ड्राइव कर दिया था|

8.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

8.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक रोमांचक ओवर की हुई समाप्ति| स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

7.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक सही समय पर बल्लेबाज़ रोहित का बिलकुल सही रिव्यु!!! इन साइड एज ने बचा लिया| बाल बाल बच गए!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद बल्ले से लगने के बाद पैड्स को लगी थी इस वजह से नॉट आउट मिला| लैप शॉट लगाने गए थे हिट मैन जिसके बाद ये एलबीडबल्यू की अपील हुई थी|

7.4 ओवर (6 रन) छक्का! क्या ये वो शॉट है जहाँ से रोहित की पारी की लय बदलेगी? इस बार बल्ले के बीचो बीच लगी गेंद| लॉन्ग ऑन बाउंड्री को काफी आसानी से पार कर दिया| छह रन्स मिले|

7.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर पुश किया और सिंगल हासिल किया|

7.2 ओवर (1 रन) विकेट को कवर्स करते हुए लेग साइड पर हीव करने गए विराट लेकिन संपर्क ठीक नहीं हुआ| लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक ही रन मिला|

7.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को आगे आकर लेग साइड पर खेला गेंद को और सिंगल से सहमत हुए बल्लेबाज़|

6.6 ओवर (1 रन) फुलबॉल को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला विराट ने जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

6.5 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

6.4 ओवर (2 रन) इन साइड आउट शॉट खेलने का प्रयास| ज्यादा दूर नहीं थी बैकवर्ड पॉइंट फील्डर से लेकिन गैप में गई जहाँ से दो रन्स मिल गए|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

6.2 ओवर (1 रन) इस बार विराट ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| एक ही रन मिल सका|

6.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

5.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की इस गेंद को लेग साइड पर खेलने गए लेकिन पैड्स से लगकर कीपर तक गई गेंद| कोहली सिंगल चाहते थे लेकिन रोहित ने मना कर दिया| कोई रन नहीं हो सका| 6 के बाद 32/1 भारत| टाईट गेंदबाजी नीदरलैंड की तरफ से देखने को मिली है|

5.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

5.4 ओवर (0 रन) एक और बार हवा में गेंद!! इस बार शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े प्रिंगल की ओर ही गई लेकिन उनसे आगे गिर गई| आज रोहित को किस्मत का पूरा साथ मिलता हुआ| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया था और फील्डर की ओर हवा में मार बैठे थे| भाग्यशाली रहे कि फील्डर तक कैरी नहीं की ये गेंद|

5.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

5.1 ओवर (0 रन) इस बार हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के साथ शॉर्ट टर्म युद्धविराम से किया इनकार | Breaking News