भारत बनाम नीदरलैंड्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

नीदरलैंड्स और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम नीदरलैंड्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बढ़िया फील्डिंग लेग साइड पर देखने को मिली| टीम के लिए फील्डर ने चौका रोका और दो रन बचाया| इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला था गेंद को जहाँ से दो मिल गया| 114/2 भारत|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

14.4 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| फुल गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला|

14.3 ओवर (4 रन) चौका! ये लीजिये हो गया फील्ड से खिलवाड़!! ज़रा सा आप उनके पाले में गेंद डालेंगे तो ऐसे ही कलाईयों वाला शॉट देखते जायेंगे| चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

14.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को लेग साइड पर खेलने गए स्काई लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हो सका|

14.1 ओवर (1 रन) बल्ला चलाया लेकिन संपर्क ठीक नहीं हो सका| लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|

13.6 ओवर (1 रन) बढ़िया यॉर्कर के साथ 11 रनों का ओवर हुआ समाप्त| ब्लॉक किया विराट ने उसे और लेग साइड से एक रन चुरा लिया| 106/2 भारत, 36 गेंद शेष, कितना स्कोर बनना चाहिए?

13.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी गेंदबाज़ द्वारा!! प्ले एंड मिस! उछाल भरी गेंद पर अपर कट के लिए काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

13.3 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका!! वाह!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! स्काई अब शुरू हो गए हैं| गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बॉल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

13.2 ओवर (4 रन) चौका! स्काई का सबसे पसंदीदा शॉट!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गया शॉट| गैप मिला जहाँ से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| अब इस बल्लेबाज़ का क्लास देखने मिलेगा ये तो पक्का है दोस्तों|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

12.6 ओवर (2 रन) एक और बार बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| शॉर्ट फाइन लेग पर गेंद को खेला| फील्डर के आगे से एक रन भागे| ओवर थ्रो हुआ, कवर्स की तरफ गई बॉल जहाँ से दूसरे का भी मौका बन गया|

12.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

12.4 ओवर (2 रन) बढ़िया रनिंग विकटो के बीच| एक को दो बना दिया| कवर्स की तरफ पुश किया गेंद को और तेज़ी से भागते हुए डबल हासिल किया|

12.3 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.1 ओवर (4 रन) चौका! काउंटर अटैक कोहली द्वारा विकेट गिरने के बाद| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज़ के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

स्काई होंगे अगले बल्लेबाज़...

11.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट कॉलिन एकरमैन बोल्ड फ्रेड क्लासेन| 53 रनों की रोहित की पारी का हुआ अंत| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को हिट मैन ने मिड विकेट की तरफ हीव तो किया लेकिन फिर बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद| एक और मिस टाइम शॉट लगा और गेंद सीधा मिड विकेट फील्डर की गोद में चली गई जहाँ से एक आसान सा कैच लपक लिया गया| 84/2 भारत|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

11.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, लॉफ्ट किया और एक रन हासिल कर लिया|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

11.1 ओवर (1 रन) लेग बाई का सिंगल आया| आगे आकर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन बीट हुए गेंद की लाइन से और पैड्स से लगकर कीपर की तरफ गई गेंद| विराट ने सिंगल की कॉल की और भागकर उसे पूरा किया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 78/1 भारत|

10.5 ओवर (4 रन) चौका! आज रोहित के बल्ले से शॉट्स नहीं निकल रहे वो इस गेंद से पता चल गया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर फुल टॉस गेंद जिसपर बल्ले का टो एंड लग गया| गैप में निकली और चार रनों के लिए प्रस्थान कर गई| इसी के साथ रोहित का अर्धशतक भी पूरा हो गया| उस अंदाज़ में तो नहीं लेकिन रन्स आने से मतलब है चाहे जैसे आये|

10.4 ओवर (4 रन) चौका! रोहित के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को हवा में स्लॉग स्वीप किया और चौका बटोरा|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

10.2 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ गेंद को खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

10.1 ओवर (1 रन) विकेट की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Language Dispute: हिंदी विरोध में स्टालिन ने रुपये के सिंबल को ही बदल दिया. सियासी पारा हाई