भारत बनाम नीदरलैंड्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

नीदरलैंड्स और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम नीदरलैंड्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई अक्षर के एक सफल ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 22/2 नीदरलैंड|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.4 ओवर (1 रन) सिंगल से बल्लेबाज़ ने खोला अपना खाता| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

4.3 ओवर (0 रन) ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

कॉलिन एकरमैन नए बल्लेबाज़ होंगे...

4.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! अक्षर पटेल ने आते ही विकेट हासिल की| ओडॉड 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| विकेट लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे ऑफ़ स्टम्प पर काफी ज्यादा शफल करते हुए खेला| सीधी गेंद को पूरी तरह से बीट कर गए और बॉल जाकर मिडिल स्टम्प्स से टकरा गई| 20/2 नीदरलैंड, लक्ष्य से 160 रन दूर|

4.1 ओवर (1 रन) सिंगल से हुई है शुरुआत!! बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

अक्षर पटेल गेंदबाजी के लिए आये हैं... 

3.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ शमी के ओवर की हुई समाप्ति| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से दो रन बटोर लिया| 4 के बाद 19/1 नीदरलैंड|

3.5 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन के बाहर थी गेंद जिसे डिफें कर दिया गया| रन नहीं होगा|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पिक अप शॉट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! काफी जल्दी लेंथ को पिक कर लिया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से एक रन बटोर लिया|

3.2 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.1 ओवर (1 रन) सिंगल शमी की इस पहली गेंद पर आता हुआ| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ भुवि का एक और मेडेन ओवर हुआ समाप्त| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

2.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

2.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

बास डी लीडे अगले बल्लेबाज़...

2.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! भुवनेश्वर कुमार ने विक्रमजीत को 1 के स्कोर पर वापिस भेजा| शानदार गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से छका दिया| लेग साइड पर शॉट लगाने गए लेकिन उछाल को परख नहीं पाए| बल्ला ऊपर से निकला और गेंद नीचे से जाकर ऑफ़ स्टम्प के टॉप पर लगी और बेल्स उड़ा गई| सटीक गेंदबाजी का मिला इनाम| 11/1 नीदरलैंड|

2.1 ओवर (0 रन) हवा में थी गेंद लेकिन भुवि से दूर रह गई बॉल| बाउंसर से बल्लेबाज़ को टेस्ट किया था| न झुके न शॉट खेला| बल्ले के उपरी हिस्से को लगकर ऑन साइड पर गई| भुवि ने कैच का प्रयास किया लेकिन गेंद तक पहुँच नहीं पाए| कोई रन नहीं हुआ|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को फ्लिक करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया| 11 रन इस ओवर से आये|

1.5 ओवर (1 रन) इन स्विंगर गेंद!! इस बार पड़कर अंदर आई और बलेल का अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए|

1.4 ओवर (4 रन) चौका! जबर्दस्त शॉट ओडॉड के बल्ले से आता हुआ| एक बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव खेला गया और नतीजा बाउंड्री के रूप में आया|

1.4 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई थी लेकिन लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाल बैठे| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

1.3 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया गेंद!! आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

1.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर स्विंग होती गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|

1.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के रूप में पहला रन इस रन चेज़ में आता हुआ| फुल लेंथ गेंद पर ड्राइव किया और कवर्स बाउंड्री से चौका बटोर लिया|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ भुवि के मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.5 ओवर (0 रन) ओह!! बेहतरीन यॉर्कर!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर थी और सीधा विक्रमजीत के जूतों पर जा लगी| अगर ये विकटों की लाइन पर होती तो डेड प्लम्ब हो जाते| बल्ला भी नीचे नहीं आ सका था इतनी तेज़ गति से डाली गई थी ये गेंद|

0.4 ओवर (0 रन) शॉट ये भी अच्छा है लेकिन फिर से सीधा फील्डर की तरफ खेल गए| रन का कोई मौका नहीं बन सका|

0.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! अभी तक खाता नहीं खुला है| कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

0.2 ओवर (0 रन) स्टेप आउट करते हुए बाहर जाती गेंद को लीव कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

Featured Video Of The Day
IPL 2025: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने T-20 Cricket में World Record बनाकर रचा इतिहास | RR