नेपाल के क्रिकेट कप्तान संदीप लामिछाने पर लगा नाबालिक से दुष्कर्म का आरोप

लामिछाने इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहा है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले नेपाल का पहला खिलाड़ी है. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए पदार्पण कर सुर्खियां बटोरी थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नेपाल के क्रिकेटर पर रेप का आरोप लगा
नई दिल्ली:

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने पर 17 साल एक लड़की ने यहां के एक होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है  पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

इस किशोर लड़की ने गौशाला महानगर पुलिस सर्कल में मंगलवार को दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में आरोप लगाया कि 22 साल के लामिछाने ने लगभग तीन सप्ताह पहले एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. गौशाला पुलिस सर्कल में दर्ज मामले के अनुसार लामिछाने 21 अगस्त को कथित तौर पर लड़की को काठमांडू और भक्तपुर के विभिन्न स्थानों पर ले गया. उसी रात काठमांडू के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने हालांकि कहा कि वह घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य सबूत जुटा रही है. पुलिस ने कहा कि मामले की ठीक से जांच किए बिना कुछ नहीं कहा जा सकता है.

लामिछाने इस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहा है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले नेपाल का पहला खिलाड़ी है. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए पदार्पण कर सुर्खियां बटोरी थी. लामिछाने को हाल ही में नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) ने कहा कि लामिछाने ने इन आरोपों से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है.

बता दें कि संदीप एक लेग स्पिनर हैं. 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. तब उस टूर्नामेंट में नेपाल की टीम आठवें स्थान पर रही थी. इसके बाद 2018 में उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने संदीप को नीलामी में खरीदा था. वह आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बने थे. दिल्ली ने संदीप को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था.

Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: भारत की विदेश नीति पर क्या बोले Amit Shah? | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article