7 months ago

NED vs NEP, T20 World Cup 2024: टिम प्रिंगल और लोगन वैन बीक की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मैक्स ओ'डाउड ( नाबाद 54) की संयमित बल्लेबाजी से नीदरलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप डी मैच के कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में मंगलवार को यहां नेपाल को छह विकेट से हराया. नेपाल की पारी को 19.2 ओवर में 106 रन पर समेटने के बाद नीदरलैंड ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 109 रन बनाकर इस जीत से दो अंक हासिल किये. ओ'डाउड ने 48 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाने के साथ एक छोर संभाले रखा. नेपाल के लिए सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और अविनाश बोहरा ने एक-एक विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच प्रिंगल ने 20 रन देकर तीन जबकि वैन बीक ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये. पॉल वैन मीकरेन और बास डलीडे को दो-दो सफलता मिली.

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे. नेपाल की ओर से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये. उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये. निचले क्रम में करण केसी (17) और गुलशन झा (14) ने दोहरे अंक में रन बनाकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड को दूसरे ओवर में माइकल लेविट (एक) के आउट होने से झटका लगा. वह सोमपाल का शिकार बने.

ओ'डाउड और विक्रमजीत सिंह (22) ने इसके बाद संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में टीम के स्कोर को एक विकेट पर 36 रन तक पहुंचाया. दीपेंद्र ने नौवें ओवर में विक्रमजीत को पगबाधा कर दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी को तोड़ा. ओ'डाउड को इसके बाद साइब्रैंड एंगलब्रेक्त (14) का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 12वें ओवर में गुलशन के खिलाफ चौका लगाकर रनगति को तेज करने की कोशिश की लेकिन 14वें ओवर में रन आउट हो गये. बोहरा (पांच) ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड को चलता कर नीदरलैंड पर एक बार फिर दबाव बना दिया.

ओ'डाउड ने इस गेंदबाज के खिलाफ 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर 47 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. डलीडे ने इसी ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले प्रिंगल ने पारी के दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख (चार) को चलता किया. वैन बीक ने चौथे ओवर में अपनी पहली गेंद कुशल भुर्तेल (सात) को पगबाधा कर नेपाल को दूसरा झटका दिया. कप्तान पौडेल और अनिल शाह ने तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों से जूझने की कोशिश की लेकिन प्रिंगल ने साह की 12 गेंद में 11 रन की पारी को वैन बीक के हाथों कैच कराकर खत्म किया.

कुशल मल्ला ( नौ) और दीपेंद्र (एक) के आउट होने से नेपाल ने 11वें ओवर में 53 रन पर पांच विकेट गंवा दिये. पौडेल ने इस बीच वैन बीक के खिलाफ दो शानदार चौके जड़े लेकिन मीकरेन ने सोमपाल को खाता खोलने का मौका नहीं दिया. गुलशन ने प्रिंगल के खिलाफ 16वें ओवर में नेपाल की पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में प्रिंगल ने पौडेल को आउट कर नेपाल को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. करण ने वैन बीक और डलीडे के खिलाफ छक्के जड़ नेपाल के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया लेकिन टीम ने अगले चार गेंद में बाकी के तीन विकेट गंवा दिये.

Jun 05, 2024 00:56 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

नीदरलैंड ने नेपाल के खिलाफ 6 विकेट से जीता मुकाबला

Jun 05, 2024 00:30 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को लगा तीसरा झटका

Jun 04, 2024 23:31 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को लगा पहला झटका, माइकल लेविट 3 रन बनाकर आउट

Jun 04, 2024 23:28 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

नेपाल के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड, माइकल लेविट और मैक्स ओडॉड क्रीज 

Jun 04, 2024 23:15 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

नेपाल ने नीदरलैंड के सामने जीत के लिए रखा 107 रनों का लक्ष्य 

Jun 04, 2024 22:40 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

नेपाल की टीम को छठा झटका लग चुका है. फ़िलहाल क्रीज़ पर रोहित पौडेल और गुलसन झा मौजूद हैं.

Advertisement
Jun 04, 2024 22:32 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

 पहले बल्लेबाज़ी कर रही नेपाल की टीम को अब तक पांच झटके लग चुके हैं, फ़िलहाल क्रीज़ पर कुशल मल्ला और सोमपाल कामी मौजूद हैं

Jun 04, 2024 22:22 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

नीदरलैंड के खिलाफ नेपाल ने पार किया 50 रनों का आकड़ा 

Advertisement
Jun 04, 2024 21:49 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

नेपाल को लगा दूसरा झटका, कुशल भुर्टेल 7 रन बनाकर आउट

Jun 04, 2024 21:36 (IST)

NED vs NEP LIVE Score:

नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने उतरी नेपाल, कुशल भुर्टेल और आसिफ शेख क्रीज़ पर 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से
Topics mentioned in this article