IND vs NZ: ये दो भारतीय खिलाड़ी हैं विश्व क्रिकेट के भविष्य के सुपरस्टार, मोहम्मद शमी ने बताया

Mohammed Shami on future superstars of Indian Cricket:  विश्व क्रिकेट के भविष्य के सुपरस्टार कौन होंगे. इसको लेकर शमी ने अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Shami on future Indian Super Star

Mohammed Shami on future superstars of Indian Cricket: मोहम्मद शमी ने भारत के फ्यूचर सुपरस्टार को लेकर अपनी राय दी है. स्पोर्ट्स अंदास के यू-ट्यूब पर बात करते हुए शमी ने भारत के फ्यूचर सुपरस्टार पर अपर्नी राय दी है. शमी ने यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है. शमी से जब उभरते हुए भारतीय खिलाड़ियों के बारे में सवाल किया गया तो भारतीय गेंदबाज ने कहा, "वर्तमान क्रिकेट में तो काफी सारे खिलाड़ी हैं जो अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं अभी तेज गेंदबाज में देखें तो मयंक यादव काफी प्रभावशाली है. बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल  हैं, ध्रुव जुरेल हैं .. ऐसे और भी खिलाड़ी हैं जो अच्छा खेल रहे हैं और अपनी पहचान बना रहे हैं. मैं चाहूंगा कि जिन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है वो इस अवसर का भरपूर फायदा उठाएं."

ये भी पढ़ें-  Mohammed Shami: कौन खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, शमी ने बताया

इसके अलावा शमी ने तेज गेंदाबजों की दूसरी पीढ़ी को लेकर भी अपनी राय दी और रहा कि, भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर तेज गेंदबाज आ रहे हैं. मयंक अग्रवाल हों या फिर आकाशदीप, ये गेंदबाज आने वाले समय में विश्व क्रिकेट में छाने वाले हैं. मैं बस यही कहूंगा कि इन गेंदबाजों को जब भी मौका मिले, वो इसका भरपूर फायदा उठाएं और अच्छा परफॉर्मेंस करें."

इसके साथ-साथ शमी ने  भारतीय तेज गेंदबाजों के पऱफॉर्मेंस पर भी बात की और कहा, "देखिए पिछले 8 से 10 सालों में ...2014 से अबतक  का जो सफर रहा है. हमने बतौर तेज गेंदबाज एक यूनिट में काम किया है. क्योंकि भारत के पास कभी भी 140 KMPH की रफ्तार वाले तीन तेज गेंदबाज नहीं आए हैं. ज्यादा से ज्यादा दो गेंदबाज रहे हैं , और जो भी गेंदबाज बेंच पर बैठे हैं वो भी 145 की स्पीज वाले रहे हैं. किसी भी टीम के लिए सबसे राहत वाली बात होती है कि हल्का वाला गेंदबाज कब गेंदबाजी के लिए आएगा. लेकिन हमारे पास सभी गेंदबाज 140 से 145 वाले हैं". 

Advertisement

शमी ने आगे कहा, "डर वहां पैदा होता है..हमारे गेंदबाज एक से बढ़कर एक हैं और विरोधी बल्लेबाजों को डरा कर रखते हैं, सभी के पास अलग- अलग स्किल हैं , हमारी टीम जब बाहर गई तो हमनें अच्छा करके दिखाया. हम बाहर जाते हैं तो फाइट करते हैं. पहले क्या होता था हम थोड़े रक्षात्मक होते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं हैं. इस पीढ़ी के गेंदबाज ईट का जवाब पत्थर से देते है". 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: देखिए खूंखार नक्सली Hidma के गांव पुवर्ती से Ground Report | Exclusive