'उसकी कलाइयां जादुई हैं..', नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बल्लेबाज को बताया विश्व क्रिकेट का दूसरा 'मोहम्मद अजहरुद्दीन'

Navjot Singh Sidhu react on Virat Kohli: पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट में 'कलाई का जादूगर' मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navjot Singh Sidhu reaction on Virat Kohli

Navjot Singh Sidhu on Virat Kohli: 'कलाई का जादूगर' पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को कहते थे, जब अजहर अपनी बल्लेबाजी के दौरान कलाई के सहारे गेंद को खेलते थे तो फैन्स दिल हार जाते थे. अजहर के अलावा  गुंडप्पा विश्वनाथ  भी ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिनकी कलाई बेहद ही शानदार थी और जब शॉट लगाते थे तो गेंदबाज और दर्शक भी हैरान रह जाते हैं. .ऐसे में अब भारत के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu on Virat Kholi) ने ऐसे वर्तमान क्रिकेट से उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो वर्तमान क्रिकेट में 'कलाई का जादूगर' मानते हैं. 

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारत के पूर्व ओपनर सिद्धू ने विराट कोहली की तुलना दो पुराने क्रिकेटरों गुंडप्पा विश्वनाथ और मोहम्मद अजहरुद्दीन (Viswanath and Mohammad Azharduddin) से की.  सिद्धू ने कहा, "वे बड़े शॉट से ज़्यादा सिंगल और डबल पर ध्यान देते हैं, जिससे वे गेंदबाज़ों पर दबाव बना पाते हैं. कोहली भी ऐसा करते हैं ".  नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "कोहली के पास गुंडप्पा विश्वनाथ और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसी जादुई कलाई है. वे गेंद को ब्लॉक नहीं करते थे और विराट भी वही कर रहे हैं.. वे स्वीप शॉट खेलने के लिए अपनी कलाई का इस्तेमाल कर रहे हैं."

पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर ने कहा, "विराट एक संपूर्ण पैकेज हैं और आईपीएल (Virat Kohli in IPL) में हर सीज़न में रन बना रहे हैं..वे थकते नहीं हैं और उनकी प्रतिबद्धता 40 ओवर तक है. विराट इतने सुरक्षित हैं कि वे अपने साथियों की सफलता का आनंद लेते हैं और हमने उन्हें ड्रेसिंग रूम से जश्न मनाते देखा है जब भी उनकी फ़्रेंचाइज़ी का कोई खिलाड़ी छक्का या चौका लगाता है. वह अद्भूत है."

Advertisement

बता दें कि इस सीजन एक बार फिर विराट कोहली धमाकेदार अंदाज में खेल रहे हैं. कोहली इस सीजन 500 से ज्यादा रन बनाेन में सफल हो गए हैं. किंग कोहली ने अबतक 11 पारियों में 505 रन बनाने का कमाल कर चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में किंग कोहली शामिल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let