नाथन लियोन का टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल 500 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका

Nathan Lyon : पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. लियोन ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नाथल लियोन ने रचा इतिहास

Nathan Lyon record : पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (AUS vs PAK 1st Test) में नाथन लियोन ने कमाल करते हुए अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. लियोन ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं. वहीं, लियोन टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने टेस्ट में कुल 800 विकेट लिए हैं.  बता दें कि शेन वार्न ने 709 विकेट तो वहीं, मैक्ग्रा ने 563 विकेट टेस्ट में लिए थे. वहीं,  मुथैया मुरलीधरन (800), जेम्स एंडरसन (690), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), और कर्टनी वॉल्श (519)  ने भी टेस्ट में 500 विकेट लेने का कमाल किया है. 

500 टेस्ट विकेट: कब किस गेंदबाज ने पूरा किया

2001 में कर्टनी वॉल्श
2004 में शेन वॉर्न
2004 में मुथैया मुरलीधरन
2005 में ग्लेन मैकग्राथ
2006 में अनिल कुंबले
2017 में जेम्स एंडरसन
2020 में स्टुअर्ट ब्रॉड
2023 में नाथन लियोन

वही, टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों से हराकर पहला टेस्ट मैच जीत लिया. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 450 रनों का टारगेट दिया था. पाकिस्तान की दूसरी पारी 89 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को 3- 3 विकेट मिले तो वहीं नाथन लियोन 2 विकेट लेने में सफल रहे थे. इसके अलावा पैट कमिंस के खाते में एक विकेट आए हैं. 

Featured Video Of The Day
Nitish Hijab Controversy: CM Nitish पर बरस पड़ीं इल्तिजा मुफ्ती, FIR की मांग | Nitish Hijab Video
Topics mentioned in this article