अपनी बीवी नताशा के अंदाज को देखकर हार्दिक पंड्या ने किया रिएक्ट, बोले- 'आग लगा दी..'

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वाइफ नताशा स्‍कानकोविच (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. नताशा सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश तस्वीर पोस्ट आमतौर पर करती रहती हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अपनी बीवी नताशा के इस अंदाज को देखकर फिदा हुए हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की वाइफ नताशा स्‍कानकोविच (Natasa Stankovic) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. नताशा सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश तस्वीर पोस्ट आमतौर पर करती रहती हैं. अब नताशा ने सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज में तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. दरअसल नताशा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो काले रंग की बिकिनी  में नजर आ रहे हैं. नताशा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा, 'गुड टाइम्स एंड टैन लाइन्स'. नताशा के अंदाज को देखकर हार्दिक पंड्या भी हैरान रह गए हैं. और तस्वीर पर अपनी ओर से कमेंट भी किया है. 

अंपायर ने गेंदबाज से लिए मजे, आउट देने में कराया लंबा इंतजार- Viral Video

दरसअल वाइफ के अंदाज को देखकर हार्दिक फिदा हो गए हैं और तस्वीर पर कमेंट करते हुए दिल की इमोजी शेयर की है. इसके अलावा हार्दिक ने आग की इमोजी भी कमेंट में डाली है. हार्दिक ने अपनी बीवी के अंदाज को देखकर 'आग लगा दी' वाला रिएक्शन दिया है. फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि आईपीएल 2021 के दौरान भी नताशा हार्दिक के साथ नजर आईं थी. हाल के समय में नताशा और हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों अपने बेटे अगस्त्य के साथ भी कई तस्वीर और वीडियो शेयर की है. पिछले दिनों बेटे अगस्त्य का एक खास वीडियो भी शेयर किया गया था जिसमें उनका बेटा पापा हार्दिक को पकड़कर चल रहा होता है. उस वीडियो पर फैन्स के काफी रिएक्शन आए थे. यहां तक कि धोनी की वाइफ साक्षी और विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी कमेंट किया था. 

Advertisement

ऐसे 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्हें श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में मिल सकती है जगह

Photo Credit: Instagram

भारत की टीम जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल न्यूजीलैंड के साथ खेलने वाली है. हार्दिक को उस टीम में नहीं चुना गया है. वैसे, जुलाई में जब भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी तो हार्दिक टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. इस सीजन के आईपीएल में हार्दिक अपने रंग में नजर नहीं आए थे. उम्मीद है कि हार्दिक की फॉर्म में वापसी जल्द होगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के गाँव का माहौल, अस्पताल की इमारत बनी, सुविधाएं नहीं मिली | Najafgarh