England New Captain Nat Sciver-Brunt: नैट साइवर-ब्रंट को इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है. साइवर-ब्रंट, हीदर नाइट की जगह लेंगी, जिन्होंने बीते 9 साल से इंग्लैंड की कमान संभाल रखी थी. साइवर-ब्रंट इससे पहले टीम की उपकप्तान थीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मल्टी फॉर्मेट एशेज सीरीज में इंग्लैंड को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते हीदर नाइट को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है.
इंग्लैंड को पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में एक साधारण टी20 विश्व कप अभियान का सामना करना पड़ा जहां वे ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाए और फिर महिला एशेज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 16-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के कारण मुख्य कोच जॉन लुईस को भी इस्तीफा देना पड़ा, जिनकी जगह पूर्व खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स ने ले ली.
32 वर्षीय साइवर-ब्रंट ने 2013 में डेब्यू के बाद से पिछले 12 सालों में सभी फॉर्मेट में खुद को स्थापित किया है. उन्हें 2017 और 2022 में दो बार पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया था. दो बार- 2022, 2023 के लिए आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता.
साइवर-ब्रंट ने 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. वह 2023 में ICC महिला वनडे और T20 टीमों का हिस्सा थीं. हाल ही में, वह महिला प्रीमियर लीग के एक सीज़न में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं, और टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. वह वनडे क्रिकेट में आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. वह 2017 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थीं.
साइवर-ब्रंट ने कप्तान बनने पर कहा,"इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान की भूमिका निभाने पर मुझे वास्तव में गर्व है और यह सम्मान की बात है कि चार्लोट ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है." साइवर-ब्रंट ने आगे कहा,"जब से मैंने 2013 में इंग्लैंड में डेब्यू किया है, मैं बस इतना करना चाहती हूं कि मैं हर संभव तरीके से टीम की मदद करूं. मैं इस टीम को सफलता की ओर ले जाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगीं."
साइवर-ब्रंट ने पहले भी इंग्लैंड का नेतृत्व किया है. 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में पहली बार उन्होंने टीम की अगुवाई की थी. इसके एक साल बाद उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में टीम की अगुवाई की थी. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 12 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें इंग्लैंड को नौ मैचों में जीत हासिल हुई है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 11 टी20 और एक वनडे मैच में कप्तानी की है. इंग्लैंड महिला क्रिकेट के प्रबंध निदेशक क्लेयर कॉनर ने कहा,"हमें नेट को इंग्लैंड महिला टीम का कप्तान नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है."
साइवर-ब्रंट का कार्यकाल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनेड और टी20 श्रृंखला से शुरू होगा. यह सीरीज इंग्लैंड के होम समर हिस्सा है. इसके बाद वे इस साल सितंबर-अक्टूबर में महिला विश्व कप से पहले पांच टी20 और तीन वनडे मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेंगीं.
सिवर-ब्रंट इस समय मातृत्व अवकाश पर हैं और वह वेस्टइंडीज़ और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगी. 2013 में डेब्यू करने वालीं सिवर-ब्रंट ने तमाम प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए कुल 259 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 46.47, वनडे में 45.91 और टी20 में 28.45 की औसत से रन बनाए हैं जबकि उनके नाम 181 अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी हैं.
2024-25 एशेज में साइवर-ब्रंट ने नाइट के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाए थे, जबकि सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में वह तीसरे स्थान पर थीं. इस लिस्ट में पहले पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी थीं.
यह भी पढ़ें: "पापा प्रणाम..." रिकॉर्ड शतक के बाद वैभव ने सबसे पहले पिता को किया फोन, RR ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
यह भी पढ़ें: संजीव गोयनका ने शेयर की वैभव सूर्यवंशी की पुरानी तस्वीर, 2017 में आईपीएल की इस टीम को कर रहे थे सपोर्ट