गिल-जायसवाल नहीं बल्कि विश्व क्रिकटे का यह खिलाड़ी है सबसे फेवरेट, नासिर हुसैन ने बताया

Nasser Hussain on Current favourite Player in World Cricket: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain on Rohit Sharma) ने वर्तमान क्रिकेट से अपने फेवरेट बल्लेबाज का नाम बताया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nasser Hussain

Nasser Hussain on Current favourite Player : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain on Rohit Sharma) ने वर्तमान क्रिकेट से अपने फेवरेट बल्लेबाज का नाम बताया है. स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए नासिर हुसैन ने अपने फेवरेट बल्लेबाज के बारे में बात की है. हुसैन ने चौंकाते हुए इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी के बारे में बात नही की बल्कि पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपना फेवरेट बल्लेबाज बताया है. हुसैन  ने बताया कि , "उन्हें रोहित की बल्लेबाजी देखना काफी पसंद है. रोहित की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगताहै कि उनके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय है. रोहित  के पुल शॉट कमाल के होते हैं. रोहित किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बड़े आसानी के साथ शॉट खेलते हैं जिसके कारण उनकी बल्लेबाजी को देखना काफी रोमांचक होती है. "

इसके अलावा पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में जो रूट को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि, टेस्ट में जो रूट सबसे बेहतरीन हैं.. वहां उनसे आगे कोई नहीं है."

इसके अलावा नासिर हुसैन ने सबसे मुश्किल गेंदबाज के तौर पर शेन वार्न का नाम लिया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने सीधे तौर पर कहा कि, "वार्न का सामना करना काफी मुश्किल था. वो हर जगह अपनी करिश्माई गेंदों से कहर बरपाते थे. वो एक महान स्पिनर थे."

रोहित शर्मा पर रहेगी नजर

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच वानखेड़े में खेला जाएगा. देखना दिलस्प होगा कि अपने घर पर रोहित शर्मा कैसा परफॉर्मेंस करते हैं.बता दें कि 11 साले के बाद रोहित वानखड़े में टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे.

रोहित ने आखिरी बार साल 2013 में अपना डेब्यू टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े में खेला था. रोहित ने अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक भी जमाया था. हिट मैन ने 87.40 की स्‍ट्राइक रेट से 127 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली थी. रोहित मौजूदा सीरीज में 2 टेस्‍ट की 4 पारियों में 62 रन ही बना पाए हैं. 

Featured Video Of The Day
Nawada Mob Lynching: परिवार कर रहा ये मांग..विपक्ष ने उठाए सरकार पर सवाल | Bihar | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article