- नासिर हुसैन ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लॉर्ड्स के तीसरे दिन का आखिरी ओवर सबसे पसंदीदा पल चुना है.
- तीसरे दिन के अंतिम ओवर में जैक क्रॉली ने समय बर्बाद करने की कोशिश की, जिससे विवाद पैदा हुआ था.
- जसप्रीत बुमराह की गेंद क्रॉली के दस्ताने से टकराई, जिससे शुभमन गिल ने ताली बजाकर तंज किया था.
Nasser Hussain pick their FAVOURITE moments: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain on IND vs ENG Test Series) ने इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे फेवरेट पल का चुनाव किया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का सबसे पसंदीदा पल को लेकर अपनी राय दी है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "सीरीज़ का मेरा सबसे पसंदीदा पल लॉर्ड्स में तीसरे दिन का आखिरी ओवर था. जब क्रॉली और डकेट ने क्रीज पर समय खराब करने के लिए बहाना बनाया था."
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "तीसरे दिन की समाप्ति में 10 मिनट शेष थे. इंग्लैंड की दूसरी पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह के हाथों में था. इस ओवर के दौरान जैक क्रॉली बार-बार समय बर्बाद करने की कोशिश करते नजर आए. बुमराह की एक गेंद क्रॉली के दस्ताने से भी टकराई, जिसके बाद उन्होंने फिजियो को बुला लिया. इससे शुभमन गिल काफी नाखुश नजर आए. गिल ने ताली बजाकर तंज कसा और ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया. यह घटना इस टेस्ट सीरीज का सबसे फेवरेट मोमेंट था." हुसैन ने आगे ये भी कहा, "मोहम्मद सिराज, हमेशा की तरह, जब भी कोई विवाद होता, सिराज फ्रेम में आते हैं. वो भी आकर मस्ती में शामिल हो गए थे."
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ओवल टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में खेला गया टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो गया है. चौथे दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 3 विकेट चाहिए होंगे.
बता दें कि जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी थी लेकिन आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर मैच का पासा पलट दिया है.