'एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद... ...', नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Nasser Hussain on Shubman Gill captaincy: फैन्स गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पूर्व दिग्गजों ने भी कप्तान गिल की रणनीति को औसत बताया. इसको लेकर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nasser Hussain Big Statement on Shubman Gill captaincy
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी औसत रही है, जिसके कारण उनके नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि गिल को अभी सीखने और अनुभव बढ़ाने की जरूरत है
  • नासिर हुसैन ने गिल को सोशल मीडिया से दूर रहने और कप्तानी के अनुभव से सीखने की सलाह दी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Nasser Hussain react on Shubman Gill captaincy: मैनचेस्टर टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी कोई खास नहीं रही है. जिसको लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. फैन्स गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पूर्व दिग्गजों ने भी कप्तान गिल की रणनीति को औसत बताया. इसको लेकर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने रिएक्ट किया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने माना है कि गिल को अभी सीखने की जरूरत है और समय के साथ वो अच्छी कप्तानी करना सीख जाएंगे लेकिन उन्हें अपने अंदर सीखने की कला विकसित करनी होगी. (Nasser Hussain big statement on Shubman Gill captaincy)

स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा, ""खासकर एक युवा भारतीय कप्तान के रूप में .. इसमें कोई बीच का रास्ता नहीं है इसलिए जब वह 260 रन कर रहा था और टेस्ट मैच जीत रहा था, तो यह सब ऐसा था जैसे आप जानते हैं कि विराट कोहली और. रोहित शर्मा कौन थे, वह उनसे आगे निकल गया है. हम आगे बढ़ गए हैं, यह पीढ़ी आगे बढ़ गई है और फिर आपके पास कुछ खराब खेल होते हैं और यह आपके लिए दूर चला जाता है और सीरीज आपसे दूर जाने लगती है."

नासिर हुसैन ने आगे कहा, "फिर हर निर्णय आपके खिलाप जाने लग जाता है,  उसके लिए महत्वपूर्ण है अपने फोन से दूर रहें, सोशल मीडिया से दूर रहें.  आप एक युवा खिलाड़ी हैं और सीखने वाले कप्तान हैं. इस अनुभव से सीखें..कोई नहीं, यह एक क्रिकेटर होने जैसा है. यह एक बल्लेबाज, एक गेंदबाज, जो भी हो, होने जैसा है.  जब आप शुरुआत करते हैं तो ऐसा होता है. आपको कुछ गलत गेम मिलते हैं. कप्तानी के साथ भी ऐसा ही है.. आप आगे बढ़ने के साथ सीखेंगे और उसे बस यह सुनिश्चित करना है कि वह इस अनुभव से सीखे."

रवि शास्त्री को नहीं आया गिल की कप्तानी पसंद 

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान शुभमन गिल को अपने स्पिनरों पर अधिक भरोसा दिखाना चाहिए था. शास्त्री ने यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में गिल द्वारा वाशिंगटन सुंदर को देरी से गेंदबाजी दिए जाने पर दिया. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में 22 रन देकर 4 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर सुंदर को 69वें ओवर में गेंदबाजी में लगाया गया. कप्तान गिल की इस रणनीति से सभी हैरान थे।

रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि गिल को अपने स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा करना होगा. सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. वह आत्मविश्वास से भरे हैं, इसलिए उन्हें मौका दीजिए. स्पिनरों को लंबे स्पैल पसंद होते हैं। ऐसे दिन आप अपने स्पिनर से उम्मीद करेंगे कि वह जिम्मेदारी स्वीकार करे, जवाबदेह महसूस करे और मैदान पर जाकर अपना काम करे."

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की महिला ब्रिगेड NDA का तिलिस्म तोड़ देगी! | Jan Suraaj List