IND vs ENG: "वह सर्वश्रेष्ठ है....', नासिर हुसैन ने इस खिलाड़ी को बताया चौथे नंबर का बेहतरीन बल्लेबाज

Nasser Hussain react on Shubman Gill: गिल की बल्लेबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी गिल को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने माना है कि गिल वर्तमान क्रिकेट में चौथे नंबर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nasser Hussain Big Statement on Shubman Gill
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में पहले दिन 114 रन बनाए हैं, जो उनका सातवां टेस्ट शतक है
  • भारत ने पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन बनाए हैं
  • नासिर हुसैन ने गिल को वर्तमान में चौथे नंबर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है.
  • गिल ने इंग्लैंड दौरे पर लगातार दूसरा टेस्ट में शतक लगाकर करिश्मा कर दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Nasser Hussain on Shubman Gill: एजबेस्टन टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की बल्लेबाजी की है और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 114 रन बना लिए हैं. गिल का टेस्ट में यह सातवां शतक है. गिल की बल्लेबाजी के दम पर ही भारत ने पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन बना लिए हैं. गिल की बल्लेबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भी गिल को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने माना है कि गिल वर्तमान क्रिकेट में चौथे नंबर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. 

स्काई क्रिकेट के साथ बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा,  "चौथे नंबर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज.. मुझे लगता है कि वह स्वाभाविक रूप से तीसरे नंबर पर खेलते, लेकिन कप्तानी का दबाव और घर से बाहर जब गेंद इधर-उधर घूमती है, तो वह थोड़ा कमज़ोर नज़र आते हैं , इसलिए जब गेंद इधर-उधर घूमना बंद कर देती है, तो उसे मैदान में उतरना पड़ता है, लेकिन मुझे लगता है कि आज उसकी पारी वाकई संयमित थी.  "

नासिर हुसैन ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "यह पुराने ज़माने की बल्लेबाज़ी थी.  उसे मैदान में उतरना था, स्कोर बनाना था और फिर आखिरी सत्र में उसे भुनाना था.  मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अंतर यह है कि उसने अपने डिफेंस पर काम किया हैय जब वह पिछली बार इंग्लैंड आया था, तो आप जानते हैं, वह अपने डिफेंस को अच्छी तरह से नहीं खेल पाया था." 

Advertisement

बतौर कप्तान इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक है. इससे पहले गिल लीड्स में 147 रन जड़ चुके थे. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में शतक के साथ शुभमन गिल साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट) में चार शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement

शुभमन गिल ने इस साल फरवरी में दो शतक जड़े थे. यह शतक वनडे फॉर्मेट में आए थे. उन्होंने 12 फरवरी को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध दुबई में नाबाद 101 रन जड़े। गिल जुलाई 2024 के बाद से अब तक भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubman Gill के Career को रचने में क्या रही बचपन के कोच Karsan Ghavri की भूमिका | India VS England