चोटिल ऋषभ पंत को लेकर नासिर हुसैन ने दे दिया बड़ा बयान

Rishabh Pant Injury Update: क्रिस वोक्स की गेंद पर बुरी तरह घायल हो गए थे ऋषभ पंत, मैदान से जाना पड़ा था बाहर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nasser Hussain on Rishabh Pant Injury IND vs ENG 4th Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट में खेलते हुए दाहिने पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पंत की चोट को सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में बड़ा झटका बताया
  • पंत के चोटिल होने के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने संभाली है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rishabh Pant Injury IND vs ENG 4th Test: चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया को गहरा झटका लगा है. पारी के 68वें ओवर में जब पंत ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की ऑफ-सीम गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, तो गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी हिस्से से टकराकर ऊपर के हिस्से में जा लगी. इस टक्कर के बाद उनके पैर में तेज सूजन आ गई, जो टेबल टेनिस बॉल जैसी दिख रही थी, और खून भी निकलने लगा. दर्द इतना अधिक था कि पंत अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सके.

इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए एक मेडिकल गाड़ी का सहारा लिया गया. इस दौरान पंत के चेहरे पर तकलीफ साफ दिख रही थी. उन्होंने 48 गेंदों पर 37 रन बनाए और बी. साई सुदर्शन के साथ मिलकर 72 रनों की अहम साझेदारी की. स्कैन में पता चला कि उनके पैर की मेटाटार्सल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है, जिससे उबरने में उन्हें लगभग छह हफ्ते का समय लगेगा.

नासिर हुसैन ने पंत की चोट को लेकर कहा (Nasser Hussain on Rishabh Pant Injury)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पंत (Nasser Hussain on Rishabh Pant Injury) की चोट को सीरीज़ के लिए एक "बड़ा झटका" बताया. उन्होंने कहा कि पंत का बाहर होना भारतीय टीम को प्रभावित कर सकता है, खासकर जब सीरीज़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी निभाई.

Advertisement

हुसैन ने कहा, "क्रिस वोक्स की उस गेंद ने, जिससे पंत चोटिल हुए, इंग्लैंड को दो विकेटों का लाभ दिला दिया. अगर पंत पहली या दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते हैं तो भारत के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान होगा. अगला टेस्ट एक हफ्ते बाद है और ऐसे में इतने अहम खिलाड़ी का बाहर होना किसी भी टीम के लिए झटका होता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: जहां 7 बच्चों की मौत से पसरा था मातम, वहीं VIP मूवमेंट के लिए बनाई सड़क