- जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 38वां शतक लगाकर महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया है
- रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है
- ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में रूट अब सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं और कुल 13,380 टेस्ट रन बना चुके हैं.
Nasser Hussain big Statement on joe root: जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया है. पांच मैचों की इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भी शानदार शतक लगाया. यह उनका 38वां टेस्ट शतक है, जिसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट अब सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.
ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने रूट (Nasser Hussain on Joe Root) नो इंग्लैंड का सबसे महान बल्लेबाज करार दे दिया है. रूट को लेकर स्काई क्रिकेट पर बात करते हुए नासिर हुसैन ने बताया (Nasser Hussain big Statement on Joe Root), "एक खिलाड़ी के तौर पर उनके ज़्यादा बुरे दिन नहीं रहे. यह अविश्वसनीय है. वह वाकई लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के अब तक के सबसे महान बल्लेबाज़, और इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे दो बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच अब उनका नाम है. विश्व क्रिकेट का एक महान बल्लेबाज."
Photo Credit: ICC
रूट का धमाका (Root second only to Tendulkar for most Test runs)
रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक लगाया. शतक लगाते ही उन्होंने कुमार संगकारा के 38 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. साथ ही सर्वाधिक टेस्ट रन के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.
रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर चले गए हैं. एक नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारी में 15,921 रन बनाए हैं. उनके नाम सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर पहुंचे रूट 157वें टेस्ट की 286वीं पारी में 201 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बना चुके हैं. उनके कुल टेस्ट रन का आंकड़ा 13,380 हो गया है.
पोंटिंग तीसरे स्थान पर चले गए हैं. पोटिंग ने 168 टेस्ट की 287 पारियों में 13,378 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर कैलिस हैं, उनके 166 टेस्ट में 13,289 रन हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13,288 रन बनाए हैं. सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं.