'जी करता है बस देखता रहूं', पाकिस्तान के भविष्य की गेंद देख दुनिया हुई हैरानी, बैटर को भी नहीं लगी हवा, VIDEO

Naseem Shah Makes Fraser Mcgurk Look Cueless With A Deadly Delivery: नसीम शाह ने अपनी जिस गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसे देख पूरी दुनिया हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Naseem Shah

Naseem Shah Makes Fraser Mcgurk Look Cueless With A Deadly Delivery: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी एवं निर्णयाक मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों टीमें पर्थ में आमने-सामने हैं. जहां पाक तेज गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. खासकर मैदान में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. 21 वर्षीय शाह ने खबर लिखे जाने तक टीम के लिए 6 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच 6.20 की इकोनॉमी से 37 रन खर्च हुए दो विकेट चटकाए हैं. जिसमें विपक्षी टीम के कप्तान जोश इंगलिस के साथ-साथ युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क का नाम शामिल है.

मैच के दौरान उन्होंने युवा ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क को जिस गेंद पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसे देख हर कोई हैरान है. पाकिस्तान की तरफ से पारी का चौथा ओवर डालने आए नसीम शाह की पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने स्टेट में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. मगर कुछ देर बाद ही उन्हें समझ आ गया कि वह ऐसी गेंद नहीं है जिसपर स्टेट ड्राइव खेली जा सकती है. उन्होंने तुरंत अपना बल्ला पीछे खींचने का प्रयास किया, लेकिन जबतक वह अपना बल्ला पीछे खिंच पाते तबतक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में समा चुकी थी. नतीजन उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.

नसीम के स्विंग से हैरान हुए फैंस

नसीम शाह की जिस गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क आउट हुए. उस गेंद की स्विंग देखकर भी लोग हैरान हैं. दरअसल, शाह ने अपनी यह गेंद ऑफ स्टंप को निशाना बनाते हुए डाला था. मगर टप्पा खाने के बाद वह और बाहर की तरफ निकलती हुई नजर आई. यहीं मैकगर्क भी चकमा खा बैठे और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए. 

Advertisement

7 रन बनाकर आउट हुए मैकगर्क

आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम को जेक फ्रेजर मैकगर्क से काफी उम्मीदें थी, लेकिन यहां वो कुछ खास करिश्मा दिखाए बगैर आउट हुए हैं. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 9 गेंदों का सामना किया. इस बीच 77.78 की स्ट्राइक रेट से 7 रन बनाकर आउट हुए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- टी20 में भारत के लिए इन 7 दिग्गजों ने बनाए हैं सबसे तेज 7000 रन, सैमसन ने तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir News: Kupwara में सुरक्षा बलों और Terrorists के बीच मुठभेड़, Special Forces ने नाकाम की आतंकी कोशिशें
Topics mentioned in this article