- नसीम शाह ने खतरनाक गेंद पर दिखाया कमाल
- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को किया बोल्ड
- पाकिस्तानी बोर्ड ने शेयर किया वीडियो
PAK vs AUS, 3rd Test: तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए हैं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 91 रन की पारी खेली तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 59 रन बनाए. ग्रीन ने भी जमकर बल्लेबाजी की और 79 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे हैं. कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड किया, जिसका वीडियो पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है. बता दें कि ग्रीन अपनी पारी में 163 गेंद का सामना किया औऱ 9 चौके जमाए. वो जबतक क्रीज पर डटे हुए थे तब तक उम्मीद की थी ऑस्ट्रेलियाई टीम 450 से ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहेगी, लेकिन 125वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नसीम शाह ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसका जवाब यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं दे पाया.
विराट कोहली ने खोला राज, बतायी फाफ डु प्लेसी को कप्तान बनाए जाने की सीधी वजह, देखें VIDEO
दरअसल जिस गेंद पर शाह आउट हुए वह गेंद बेहद ही कमाल की थी. नसीम ने तेज रफ्तार के साथ गेंद बल्लेबाज की ओर फेंकी और ग्रीन के डिफेंस को तोड़ते हुए उनकी गिल्लियां बिखेर दी, ग्रीन को काफी समय तक कुछ समझ नहीं आया कि आखिर वो बोल्ड कैसे हो गए.वहीं. आउट होने के बाद जहां नसीम ने इसका जश्न मनाया तो वहीं दूसरी ओर ग्रीन सिर झुकाकर पवेलियन की ओर मुड़ गए. सोशल मीडिया पर नसीम शाह की गेंद की खूब तारीफ हो रही है.
नसीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 4 विकेट लिए जिसमें उन्होंने ग्रीन के अलावा नाथन लियॉन को भी बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. बता दें कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेले गए पहले दोनों टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए थे.
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, साजिद खान, हसन अली, नौमान अली, शाहीन अफरीदी
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (wk), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, मिशेल स्वेपसन
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव