वेस्टइंडीज गेंदबाज के बाउंसर से पूर्व भारतीय कप्तान का फट गया था सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान नारी कॉन्ट्रैक्टर (Nari Contractor) के साथ 60 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा हादसा हो गया था

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेस्टइंडीज गेंदबाज के बाउंसर से पूर्व भारतीय कप्तान का फट गया था सिर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान नारी कॉन्ट्रैक्टर (Nari Contractor) के साथ 60 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा हादसा हो गया था. दऱअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफ़िथ की एक खतरनाक बाउंसर भारतीय बल्लेबाज सिर पर लग गई थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. गेंदबाज ग्रिफ़िथ की वह खतरनाक बाउंसर कॉन्ट्रैक्टर के सिर के पिछले हिस्से पर लगी , जिससे उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था. वह हादसा इतना भयंकर था कि भारतीय पूर्व बल्लेबाज के सिर की सर्जरी की गई और ऑपरेशन कर उनके सिर में  प्लेट डाली गई. अब 60 साल के बाद डॉक्टरों के सुझाव पर नारी कॉन्ट्रैक्टर के सिर पर लगा हुआ प्लेट अब ऑपरेशन कर निकाल दिया गया था.  रवि बिश्नोई ने गेंद से दिखाया 'मैजिक', शॉट खेलते ही पावर हिटर बल्लेबाज की हो गई बत्ती गुल- Video

नारी कॉन्ट्रैक्टर के बेटे होशदार ने इस बारे में बात की और कहा कि, 'प्लेट के ऊपर की त्वचा बिखर रही थी. इसके बाद डॉक्टरों ने प्लेट को हटाने की सलाह दी थी. हमारा परिवार थोड़ा टेंशन में था जो आमतौर पर होता. ऑपरेशन सफल रहा और जल्द ही वे ठीक हो जाएंगे. वह कुछ दिन और हॉस्पिटल में रहेंगे और फिर डॉक्टर की सलाह के बाद हम उन्हें घर ले पाएंगे.'  कमिंस की पारी देखकर जूही चावला की बेटी जाह्नवी का हुआ ऐसा हाल, बोलीं- 'दिल का रिप्लेसमेंट भेजें..'

बता दें कि साल 1962 के दौरे पर यह घटना घटी थी. जब  बारबाडोस के तेज गेंदबाज की बाउंसर उनको सिर पर जा लगी थी. इस फेमस घटना के अलावा इंग्लैंड के 1959 दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान नारी कॉन्ट्रैक्टर की  पसलियां टूट गई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी की और शानदार 81 रन बनाए थे. 

Advertisement
Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने करियर में 31 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 1611 रन बनाने में सफल रहे थे. टेस्ट करियर में कॉन्ट्रैक्टर ने 1 शतक भी जमाया था. अपने टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने साल 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, इसी टेस्ट मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी..  लखनऊ के 'Baby AB' ने धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर किया मैच फिनिश, देख उछल गए केएल राहुल- Video

Advertisement

कैरेबियाई कप्‍तान ने अपना खून देकर बचाई थी भारतीय क्रिकेटर की जान
साल 1961-62 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थी.  किंगस्‍टन में खेले गए  सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान नारी कॉन्ट्रैक्टर को वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफित की एक खतरनाक बाउंसर सिर पर लग गई, जिसके बाद उनके सिर पर से खून निकलने लगा. उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाया गया, सिर पर गेंद लगने के बाद नरी कॉन्ट्रैक्टर 6 दिनों तक बेहोश रहे थे. उनका काफी सारा खून बह गया था, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कैरेबियाई कप्‍तान ने भी उन्‍हें अपना खून दिया था जिससे उनका जिन्दगी बच सके. हालंकि कॉन्ट्रैक्टर ठीक जरूर हो गए लेकिन उनके करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ था. 

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
UP Kundarki By Election Result: यूपी के मुसलमानों ने BJP को Vote क्यों दिया !! |
Topics mentioned in this article