Najmul Hossain Shanto Statement After Match Abandoned Due To Rain Against Pakistan: पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश क्रिकेट टीम का भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से सफर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. लीग चरण में बांग्लादेशी टीम का आखिरी मुकाबला आज (27 फरवरी 2025) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ था. शांतो एंड कंपनी की मंशा थी कि वह आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ करें. मगर ऐसा करने में वह नाकामयाब रहे. क्योंकि बारिश की वजह से आखिरी मुकाबला बिना टॉस के रद्द करना पड़ा. जिसके बाद शांतो काफी निराश नजर आए.
मैच के रद्द होने के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, 'मैं बहुत निराश हूं. हम वाकई इस मैच को खेलना चाहते थे, लेकिन मौसम के आगे कोई कुछ नहीं कर सकता है. जिस तरह से हमने दोनों मैचों में लंबे समय तक खेल को संभाले रखा, वह हमारे लिए काफी प्रेरणादायक था. हमें उम्मीद है कि हम अपनी गलतियों से सीखेंगे. हम एक सही योजना बनाएंगे और उसे अच्छे से एग्जीक्यूट करेंगे.'
शांतो ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हमारी तेज गेंदबाजी हमेशा से संघर्ष करती रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कई तेज गेंदबाज उभरकर सामने आए हैं. हमारे देश में कुछ तेज गेंदबाज बहुत अच्छा कर रहे हैं. तस्कीन अहमद और नाहिद राणा जैसे खिलाड़ी आ रहे हैं. फिज (मुस्ताफिजुर रहमान) भी हैं. हमारी गेंदबाजी अब काफी मजबूत है. मुझे उम्मीद है कि वे टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.'
उन्होंने कहा, 'मुझे नेट्स पर सही तरीके से अभ्यास करना होगा. हमें स्ट्राइक रोटेशन के बारे में सोचना होगा. यह बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि लड़के समझेंगे कि हमें क्या करना है.' (अरिंदम के इनपुट के साथ)