'हृदोय और जाकेर ने...', भारत के खिलाफ क्यों बांग्लादेश को मिली हार? नाजमुल हसन शान्तो ने एक-एक बात बताई

Najmul Hossain Shanto Statement After Defeat: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद नजमुल हुसैन शान्तो काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैच में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Najmul Hossain Shanto

Najmul Hossain Shanto Statement After Defeat: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला आज (20 फरवरी 2025) भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला गया. यहां बांग्लादेशी टीम को जीत हासिल करने की उम्मीद थी. मगर वह जीत हासिल करने से चूक गई. पहले ही मैच में मिली बड़ी हार के बाद विपक्षी टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'मैच के दौरान हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. मगर मध्यक्रम में आकर हृदोय और जाकेर ने अच्छी पार्टनरशिप की. गेंदबाजी के दौरान कैच पकड़ने और रन आउट के मौके को हम अच्छे तरीके से भुना नहीं पाए. अगर उन मौकों को हम भुना पाते तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था.'

बांग्लादेश को छह विकेट से मिली शिकस्त 

बांग्लादेश की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में छह विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. दुबई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 49.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 228 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

मैच के दौरान पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हृदोय का बल्ला खूब चला. टीम के लिए उन्होंने 118 गेंद में 100 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. हृदोय के बाद टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर जाकेर रहे. जाकेर ने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों का सामना किया. इस बीच 59.65 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement

गिल के शतक से टीम इंडिया को मिली जीत 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 229 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 46.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए शुभमन गिल का बल्ला खूब चला. टीम के लिए उन्होंने 129 गेंद में 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से नौ चौके और दो छक्के निकले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अक्षर को तो मैं कल डिनर पर...', रोहित शर्मा की वजह से अक्षर पटेल की मिस हुई थी हैट्रिक, जीत के बाद जानें क्या कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: बेटा कुंभ नहाने गया और बीमार मां पर घर में अकेले ताला जड़ गया | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article