IPL 2025: आईपीएल के बाद ये है मेरा सपना, 13 साल के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी का बयान हुआ वायरल

Vaibhav Suryavanshi About His Dream After IPL: वैभव को आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vaibhav Suryavanshi About His Dream After IPL

Vaibhav Suryavanshi About His Dream After IPL: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव को आईपीएल की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी ने 'आईएएनएस' से बातचीत के दौरान बताया कि काफी अच्छा लग रहा है कि आईपीएल में मेरा सिलेक्शन हुआ है. यहां तक पहुंचने का श्रेय वैभव अपने माता-पिता और कोच को देते हैं. वैभव बीसीए के सहयोग की भी सराहना करते हैं.

आईपीएल में अपने प्रदर्शन को लेकर वैभव ने कहा कि मैच की पिच के अनुसार प्रदर्शन डिपेंड करता है . राजस्थान रॉयल के कोच राहुल द्रविड़ हैं इसको लेकर वैभव काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुझे राहुल सर से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा.आईपीएल के बाद मेरा सपना इंडियन टीम के लिए खेलना है.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव को आईपीएल में चुने जाने पर कहा कि इसके लिए वैभव बधाई का पात्र है. वैभव को देखकर बिहार के अन्य खिलाड़ियों को भी मोटिवेशन मिलता है. वैभव को देखकर अन्य खिलाड़ी भी इसी स्तर के निकलेंगे और हमारी यह चाहत है कि आने वाले दिनों में टीम इंडिया में अधिक से अधिक बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी हो. बीसीए में जो भी होनहार खिलाड़ी है हम उसपर नज़र बनाये हुए हैं.

Advertisement

स्टेडियम के कमी पर राकेश तिवारी ने कहा कि एक समय था जब बिहार में स्टेडियम की कमी थी लेकिन अब मोइनुल हक स्टेडियम बीसीए को दे दिया गया है. साथ ही राजगीर में भी एक स्टेडियम तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Middle East और Europe तक भारत से Train चलाने का क्या है Plan? | NDTV India
Topics mentioned in this article