Delhi Capitals Sign Mustafizur Rahman: दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर रहमान को अनुबंधित किया है. क्योंकि जेक फ्रेजर मैकगर्क ने निजी कारणों से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेष मैचों से हटने का विकल्प चुना है. मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 57 आईपीएल मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच 57 पारियों में 28.89 की औसत से 61 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 106 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने छह करोड़ की भारी भरकम धनराशि के साथ अपने बेड़े में शामिल किया है.
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव की वजह से खेल के रोके जाने तक पिछले कुछ मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जिसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली की टीम ने अबतक की अपनी सबसे बड़ी चाल चली है.
टीम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को शामिल किया है. मुस्तफिजुर की दो साल बाद दिल्ली के खेमे में वापसी हो रही है. वह आईपीएल में सीएसके की तरफ से भी जलवा बिखेर चुके हैं. बांग्लादेश का फास्ट बॉलर जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह लेगा. मैकगर्क आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे.
फ्रेजर का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है. छह मैचों में ऑस्ट्रेलिया का युवा बल्लेबाज सिर्फ 55 रन ही बना सका था. दिल्ली के लिए पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं रहे हैं. लास्ट पांच मैचों में दिल्ली को सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई है.
नतीजन टीम आईपीएल 2025 के 58 मुकाबले बीत जाने के बाद अपने 11 मुकाबलों में चार हार और छह जीत के बाद 13 अंक (0.362) लेकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है. टॉप-4 में फिलहाल गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम आता है. (IANS इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- दुनिया के वो 4 खिलाड़ी, जिनसे हटती नहीं लोगों की नजर, माइकल एथर्टन ने बताया