MI vs DC IPL 2025 Wankhede Mumbai Weather Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक रोचक मैच होने जा रहा है. मैच के दौरान बारिश की आशंकाओं के बीच दोनों ही टीमों के फैंस चाहेंगे कि मुकाबले का नतीजा किसी भी तरह आए क्योंकि प्लेऑफ की रेस में अब केवल ये दोनों ही टीमें बची हुई हैं. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. हालांकि असली रेस अभी भी टॉप के दो स्थानों को लेकर है.
IPL 2025: दिल्ली की टीम कैसे करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
मुंबई के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने की स्थिति में दिल्ली के टॉप चार में पहुंचने का एकमात्र तरीका यह है कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन का अपना अंतिम मैच हार जाए. वहीं, दिल्ली, मुंबई के खिलाफ मैच को जीत जाए और मैच पूरा हो.
MI vs DC IPL 2025 Wankhede Weather Live Updates: बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
MI और DC के बीच बारिश का मुकाबला अगर बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की उम्मीदें काफी बढ़ जाएंगी. मुंबई पहले ही अंक तालिका में DC से एक अंक आगे है. अगर दिल्ली के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसी स्थिति में मुंबई के अंक 15 हो जाएंगे, जबकि दिल्ली के अंक 14 हो जाएंगे.
वानखेड़े स्टेडियम की सबसे शानदार तस्वीर जिसे देखकर फंस वाकई में बहुत खुश होंगे की उन्हें आज का मुकाबला देखने के लिए मिल सकता है