Mumbai vs Madhya Pradesh Final: सूर्यकुमार यादव ने की धोनी के सुपर रिकॉर्ड की बराबरी, मुंबई ने कब्जाई मुश्ताक अली ट्रॉफी

Mumbai vs Madhya Pradesh, Final: सूर्यकुमार यादव ने फाइनल में 48 रन की आतिशी पारी खेली, जिसने जीत में खासा अंतर पैदा किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Mumbai Wins Title: मुंबई ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल में मध्य प्रदेश को पांच विकट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. मध्य प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 174 रन बनाए, तो मुंबई ने 17.5 ओवरों में 180 रन बनाकर खिताब अपनी झोली में डाल लिया. रजत पाटीदार (81) की पारी पर सूर्यकुमार यादव (48 रन, 35 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) और सूर्यांश शेडगे (नाबाद 36, 15 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) ने पानी फेर दिया, तो वहीं आतिशी पारी से टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.  और अब सूर्यकुमार यादव की नजर भारतीयत दो दिग्गजों पर जाकर टिक गई है.

धोनी और यादव अब बराबरी पर!

सूर्यकुमार ने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए. और इन छक्कों से उन्होंने टी20 समग्र फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया.धोनी के कुल 391 मैचों में 338 छक्के जड़े हैं, तो वहीं अब यादव के 303 मैचों में इतने ही छक्के हो गए हैं. कहा जा सकता है कि यादव इस रेस में पूर्व कप्तान को आसानी से पीछे छोड़ देंगे. 

Advertisement

ये भारतीय हैं चार्ट में अव्वल

अगर इस फॉर्मेंट में भारतीयों की बात की जाए, तो इस मामले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर है.उनके खाते में 525 छक्के हैं, तो विराट कोहली के खाते में कुल 416 छक्के हैं. और इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ना यादव के लिए अब यहां से बड़ा चैलेंज हो चला है. जाहिर है कि अब यादव की नजर पहले विराट कोहली पर है. देखते हैं कि यादव इस मुकाम को कब छू पाते हैं या छू भी पाते हैं या नहीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | ना'पाक' हमला... पाकिस्तान से 'बदला'...पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल
Topics mentioned in this article