कुछ ऐसे मयंक अग्रवाल ने सचिन तेंदुलकर को दी ''घर'' में मात

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने सचिन ही नहीं कई अन्य खिलाड़ियों को भी वानखेड़े में एक टेस्ट के एक इनिंग्स में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया है जो कुछ इस प्रकार हैं- 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मयंक अग्रवाल ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
मुंबई:

मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) से पहले 30 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को लेकर भारतीय प्लेइंग इलेवन में सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन स्टार खिलाड़ी ने अब अपने बल्ले की धमक से सबको करारा जवाब दिया है. दरअसल वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में जहां अन्य भारतीय बल्लेबाज कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) के सामने अबतक घुटने टेकते हुए नजर आए हैं, वहीं अग्रवाल ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए 311 गेंद में 150 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और चार  छक्के भी निकले.  

वानखेड़े स्टेडियम में इस बेहतरीन शतकीय पारी के साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट के भगवान यानी भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. दरअसल सचिन ने अपने पूरे टेस्ट करियर में वानखेड़े स्टेडियम में कुल 11 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 19 पारियों में एक शतक और आठ अर्धशतक के बदौलत 921 रन निकले. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज का इस दौरान इस ऐतिहासक मैदान में सर्वाधिक व्यक्तिगत 148 रन का रहा.

IND vs NZ: अंपायर के फैसले पर मचा बबाल, सोशल मीडिया पर हुई Memes की बरसात, बने मजेदार jokes

Advertisement

वहीं मयंक अग्रवाल ने वानखेड़े स्टेडियम में 150 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए इस मैदान पर एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने सचिन ही नहीं कई अन्य खिलाड़ियों को भी वानखेड़े में एक टेस्ट के एक इनिंग्स में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया है जो कुछ इस प्रकार हैं- 

Advertisement

राहुल द्रविड़  (नाबाद 100)

सैयद किरमानी (102)

रवि शास्त्री (142)

कपिल देव (69)

गुंडप्पा विश्वनाथ (95)

वीरेंद्र सहवाग (147)

चेतेश्वर पुजारा (135)

कृष्णमाचारी श्रीकांत (94)

अंशुमान गायकवाड़ (51)

बीपी पटेल (83)

मोहिंदर अमरनाथ (49)

रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 103)

वीवीएस लक्ष्मण (69)

चेतन चौहान (84)

नवजोत सिंह सिद्धू (79)

करसन घावरी (86)

मुरली विजय (136)

गौतम गंभीर (65)

एमएस धोनी (64)

इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

. ​

Featured Video Of The Day
Jharkhand में मुद्दों का क्या है हाल, 1500 KM का सफ़र तय करके NDTV ने जानी राज्य की सियासी नब्ज़