मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार राहुल त्रिपाठी को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान त्रिपाठी ने राहत की एक लम्बी सांस ली| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि अगर मुझे अपने बल्लेबाज़ी क्रम को चुनने को कहा जाये तो मैं तीसरे नम्बर पर उतरना चाहूँगा| ये भी बताया कि मैं चीज़ों से सीखने को देखता हूँ| बुमराह एक महान गेंदबाज़ हैं, मैं उनके सामने सम्भलकर खेलना पसंद करता हूँ| अगर मेरे पाले में गेंद रहती है तो मैं उसपर बड़ा शॉट लगाता हूँ और अगर गेंद अच्छी होती है तो उसपर सिंगल डबल लेने को देखता हूँ| रिस्क मेरे लिए ऐसा है कि जब कोई गेंदबाज़ अच्छा डाल रहा है तो उसे इज्ज़त दो और सिंगल डबल लेते जाओ| देश के लिए खेलना सबका सपना होता है और मैं अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहूँगा ताकि अपने देश के लिए खेल सकूं|
मैच जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हमारे गेंदबाजों ने आज बेहतर प्रदर्शन दिया जिसके कारण हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया| आगे केन ने कहा कि राहुल त्रिपाठी एक शानदार खिलाड़ी हैं और वो परिस्तिथि के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं और फिर बल्लेबाजी पर ध्यान देते हैं|
मैच गंवाकर बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अहम समय पर टिम डेविड का रन आउट होना हमारी हार का कारण बन गया| आगे रोहित ने कहा कि 194 रन हम बना सकते थे और हमारी शुरुआत भी बेहतर हुई थी लेकिन बीच के ओवरों में हमने विकेट को गँवा दिया जिसके कारण मोमेंटम हैदराबाद की ओर चला गया| आगे कहा कि हैदराबाद को श्रेय जाता है कि उन्होंने अंतिम के ओवरों में घबराहट न दिखाकर गेम को चलाये रखा| जाते-जाते रोहित ने कहा कि मैंने आज इस सीज़न में अपना बेस्ट स्कोर बनाया जिससे थोड़ा आत्मविश्वास आया है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
अच्छी शुरुआत के बाद बीच स्टेज पर थोड़ा सा गड़बड़ाई थी मुंबई लेकिन टिम डेविड ने सारा माहौल ही बदलकर रख दिया| एक वक़्त ऐसा लगा कि मुकाबला पूरी तरह से हैदराबाद के पक्ष में चला गया लेकिन उसी वक़्त आया टिम डेविड नामक तूफ़ान जिसने एक ही ओवर में चार छक्के लगाकर गेम को पूरी तरह से पलटकर रख दिया| तब मैच मुंबई की पकड़ में आ गया और फैन्स खुश नज़र आये लेकिन एक और बैड लक मुंबई को खल गया| सिंगल लेने के चक्कर में डेविड रन आउट हो गए और मुकाबला फिर से हैदराबाद की झोली में चला गया| इसके बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया| डेविड ने महज़ 18 गेंदों पर 46 रन बनाए थे और मैच को रोमांचक बना दिया| लेकिन उनके आउट होने के बाद भुवि ने अगला ओवर मेडेन डाल दिया और अंतिम ओवर में फज़ल हक़ ने 19 रनों को डिफेंड करते हुए 3 रन से हैदराबाद को जीत दिला दी|
वानखेड़े में आया टिम डेविड नामक तूफ़ान लेकिन किस्मत ने दिया हैदराबाद का साथ| स्टब्स और डेविड के दो रन आउट ने हैदराबाद की उम्मीदों को प्ले ऑफ्स के लिए जिंदा रखा है| दो महत्वपूर्ण अंक हैदराबाद के खाते में गया| हार के पंजे के बाद आखिरकार ऑरेंज आर्मी को मिली एक अहम जीत जो उन्हें प्ले ऑफ्स की रेस में बनाए हुई है| एक शानदार रन चेज़ मुंबई द्वारा देखने को मिल रही थी लेकिन डेथ ओवरों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की बॉलिंग करते हुए उन्हें लक्ष्य तक जाने से रोक दिया| ये मुकाबला सी सॉ झूले की तरह रहा| कभी इस तरफ तो कभी उस तरफ| एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मुकाबले को आसानी से जीत जायेगी लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने यहाँ पर बाज़ी मार ली| उमरान मलिक, इस तेज़ गेंदबाज़ ने पूरी तरह से अपनी गेंदबाजी से मुकाबले के रुख को पलटकर रख दिया|
19.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ हैदराबाद ने मुंबई को 3 रनों से शिकस्त दी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा मिड विकेट बाउंड्री के बाहर गई छह रनों के लिए|
19.5 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका| मुंबई को अब जीत के लिए 1 गेंद पर 10 रन चाहिए|
19.4 ओवर (4 रन) चौका! अब 2 गेंदों पर 10 रनों की दरकार| छोटी गेंद को फाइन लेग बाउंड्री की तरफ पुल कर दिया| कोई फील्डर नहीं था वहां पर जिसकी वजह से चौका मिल गया|
19.3 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया| मुंबई को जीत के लिए 3 गेंद पर 14 रन चाहिए|
19.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| दो रन मिल गया| मुंबई को जीत के लिए 4 गेंद पर 16 रन चाहिए|
19.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
18.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| 6 गेंद पर अब 19 रन चाहिए|
18.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर बल्लेबाज़ ने शॉट खेला| रन नहीं मिल सका
18.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सब जगदीश सुचित बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट किया| हवा में मार बैठे लेकिन दूरी हासिल नहीं हो पाई| फील्डर वहां डीप में तैनात जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ा गया| 175/7 मुंबई|
18.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
संजय यादव अगले बल्लेबाज़ होंगे| 12 गेंदों पर 19 रनों की दरकार...
17.6 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! सिंगल लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवाते हुए टिम डेविड यहाँ पर!!! गेम चेंजिंग मोमेंट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट लगाया| गेंदबाज़ के बाँए हाथ को लगकर स्टंप्स के पास गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसी बीच रन लेने का मन बनाया| टी नटराजन ने इसी बीच भागकर गेंद को उठाया और बोलिंग एंड के स्टंप्स पर गेंद को लगा दिया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए और पवेलियन की ओर लौट गए| 175/6 मुंबई, अब जीत के लिए 12 गेंद पर 19 रन चाहिए|
17.5 ओवर (6 रन) हैट्रिक छक्का! वाह डेविड वाह!! आपने तो मुकाबले को बदल दिया है| वानखेड़े अब जाग गया है, डेविड नामक शेर क्रीज़ पर दहाड़ रहा है| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खींचकर मिड विकेट बाउंड्री के पार भेज दिया|
17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और दफ़ा फुलटॉस डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फिर से मिड विकेट की ओर पॉवर से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगी गेंद और स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स|
17.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
17.2 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ के हाथ को लगकर नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स पर जा लगी बॉल| बल्लेबाज़ इस दफ़ा क्रीज़ के अंदर थे| रन नहीं मिला|
17.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! लो फुलटॉस गेंद पर टिम डेविड ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीधा गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
17.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद क खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन ले लिया| मुंबई को अब जीत के लिए 18 गेंद पर 45 रन चाहिए|
16.5 ओवर (4 रन) चौका! पैरों की गेंद को मिड विकेट फील्डर के ऊपर से लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
16.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! बैड लक स्टब्स!! बोलर ने बेल्स उड़ाते ही अपील की| अम्पायर ने उंगली उठाई और बल्लेबाज़ रन आउट हुए| सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गया शॉट| बोलर ने उसे रोकना चाहा लेकिन हाथों को लगकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर लगी विकेट से टकरा गई| इस दौरान बल्लेबाज़ स्टब्स क्रीज़ के बाहर रह गए थे जिस वजह से आउट करार दिए गए|
16.3 ओवर (2 रन) नॉट आउट!! सही समय पर बल्लेबाज़ ने खुद को क्रीज़ के अंदर पहुँचाया!! आगे डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर डेविड ने शॉट खेला और पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरा भी पूरा करने भागे| फील्डर ने कीपर की ओर थ्रो किया| गेंद को पूरन ने पड़कर स्टंप्स पर लगाया और रन आउट की अपील की| अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहारा लिया| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स पर कीपर ने लगाया था तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| दो रन मिल गया|
16.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
16.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला| एक रन आ गया|
15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेला| एक रन मिल गया| मुंबई को अब जीत के लिए 24 गेंद पर 54 रन चाहिए|
15.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला| एक रन ही मिल सका|
15.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए दो रन निकाला|
15.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री टीम डेविड के बल्ले से आती हुई!! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कवर्स की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|
15.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मिसफील्ड के रूप में आया बाउंड्री!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट लगाया| मिड विकेट पर गैप में गई गेंद और फील्डर वहां पर भागकर आए लेकिन गेंद को पकड़ने में चूक कर बैठे| बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ हैदराबाद ने मुंबई को 3 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात लखनऊ और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...