Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025 Highlights: बेंगलुरु ने 10 साल बाद वानखेड़े का किला किया फतह, मुंबई को 12 रन से हराया

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025 Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर वानखेड़े में 10 साल के जीत के सूखे को खत्म किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MI vs RCB, IPL 2025 Highlights: बेंगलुरु ने मुंबई को 12 रन से हराया

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार वानखेड़े का किला फतह किया है और उन्होंने 10 साल के अंतराल के बाद मुंबई इंडियंस को उसी के होम ग्राउंड पर हराने में सफलता पाई है. बेंगलुरु से मिले 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना पाई और 12 रन से मैच हार गई.  (Scorecard)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिले 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे. मुंबई को एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद थी और हार्दिक और तिलक के बीच वो साझेदारी हुई भी. जब यह दोनों बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे, तब लग रहा था कि मुंबई आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. भुवनेश्वर ने अहम समय पर इस साझेदारी को तोड़ा, जिसके बाद मुंबई वापसी नहीं कर पाई.

मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 56 रनों की पारी खेली. तिलक ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के लगाए. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों मेें 42 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद मुंबई रन चेज में पिछड़ गई.

Advertisement

इससे पहले, IPL 2025 के 20वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्द्धशतकों के दम पर बेंगलुरु ने वानखेड़े में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया. बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 42 गेंदों मेें 67, रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 खेली. वहीं जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट झटके. 

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

Advertisement

IPL 2025 Highlights: Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, Straight from Wankhede Stadium, Mumbai



Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?
Topics mentioned in this article